मलिक कर रहा था मजबूती पर शक, मिस्ट्री को आया गुस्सा चौथी मंजिल के सरिए पर झूल कर दिखा दी मजबूती, देखिए वीडियो

0
Owner was doubting the strength of tha piller then labourer got angry and showed the strength by swinging on it
Image: Owner was doubting the strength of tha piller then labourer got angry and showed the strength by swinging on it (Source: Image Credit)

घर में काम होने पर बहुत से लोगों को उनके यहां काम कर रहे मिस्त्री पर बिल्कुल भी यकीन नही होता।उन्हे मिस्त्री द्वारा किए गए और उनको सौंपे हुए काम की चिंता होती रहती है।काम ठीक से हो रहा है या नहीं,कहीं मिस्त्री देर से आते और समय से पहले तो नही चले जाते,काम तेजी से चल रहा होगा या नहीं।अब ऐसी ही चिंता एक मालिक को हुई तो मजदूर ने जिस तरह से जवाब दिया उसे देख सब लोग हैरान है।अब उस घटना का वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है।

वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि अपने घर में लगे मिस्त्री के काम पर मालिक को जब शक हुआ तो मालिक को यकीन दिलाने के लिए मिस्त्री चौथी मंजिल पर गया और बने कमरे में इस्तेमाल हुए सरीये पर आराम से बैठ गया,इसके बाद वह कहने लगा, “यदि इसमें जरा सा भी कमजोर स्थिति आई तो मैं सीधे ऊपर से नीचे गिर जाऊंगा।”

इस तरह से मिस्त्री का जवाब देना सभी को हैरान कर रहा है। साथ ही सभी को उसकी चिंता भी होने लगी। यह वीडियो यूट्यूब चैनल के Dcode Trend पर हैं,जिसे 11 लाख लोगों द्वारा देखा और 10 लाग लोगों द्वारा पसंद भी किया गया है।साथ ही यूजर्स इसे देख अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

एक यूजर लिखता है,”गरीब अपनी जान से सबूत देता है फिर भी यकीन के काबिल नहीं समझा जाता उसे और वही विजय माल्या जैसे बैंकों को बेवकूफ बना कर निकल जाते हैं।”वहीं दूसरा यूजर लिखता है,” ऐसा प्रमाण तो वही व्यक्ति दे सकता है, जिसने अपने काम में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी हो।”साथ ही एक अन्य यूजर लिखता है,” भाई इतना प्रमाण कौन लेता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here