भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में बुधवार को एक बस में विस्फोट हो गया। इस धमाके में कुल 10 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है मारे गए लोगों में 6 लोग चीन के नागरिक थे। हालांकि 4 पाकिस्तानी नागरिक थे। मृतकों में एक पाकिस्तान की सेना का जवान भी शामिल है। पाकिस्तान आतंकियों को शरण देने के लिए जाना जाता है। हालांकि अब इस देश में भी आतंकी घटनाएं बढ़ने लगी है।
बताया जा रहा है कि बुधवार को आतंकियों ने पाकिस्तान की एक बस को निशाना बनाया। इस धमाके में 6 चीनी नागरिक समेत कुल 10 लोगों की मौत हो गई। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस हमले के पीछे किस आतंकी संगठन का हाथ है। इसके साथ साथ इस बात का भी खुलासा नहीं हुआ कि क्या विस्फोट बस में छिपा रखा था या फिर रोड पर कहीं रखा हुआ था। मामले की जांच जारी है।
READ ALSO:सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, पुलवामा एनकाउंटर में 3 आतंकी किए ढेर….
READ ALSO: यहां नौकरी से निकाला तो, कंपाउंडर ने भर दी डॉक्टर की मांग, देखें फोटो..