इश्क में सरहद लांघ गईं PoK की बहनें, भारतीय फौज ने तोहफों के साथ वापस भेजा, देखें वीडियो..

प्यार, इश्क की बातें तो बहुत सूनी होंगी पर ऐसा इश्क़ पहली बार सुना होगा कि जिसमें इंसान जान की परवाह किए बिना देश की सरहद भी लांघ दे

0
PoK's sisters crossed the border in Ishq, Indian army sent back with gifts, see video
Image:ANI

प्यार, इश्क की बातें तो बहुत सूनी होंगी पर ऐसा इश्क़ पहली बार सुना होगा कि जिसमें इंसान जान की परवाह किए बिना देश की सरहद भी लांघ दे। अक्सर अभिनेत्री या अभिनेता प्यार को पाने के लिए सरहद पार कर जाते हैं लेकिन इस बार सरहद पार कर दो बहनें अपने प्यार के लिए पुंछ तक आ गईं।

भारतीय फौज ने आज सोमवार को इन दोनों बहनों को तोहफे देकर पाकिस्तान को लौटा दिया। गुलाम कश्मीर में अब्बस्पुर की रहने वाली को बहनें रविवार को पुंछ से लगती रेखा को पार कर गई, भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही भारतीय फौज ने उन्हें पकड़ लिया।

PoK's sisters crossed the border in Ishq, Indian army sent back with gifts, see video
SOURCE: ANI

पूछताछ होने पर बड़ी बहन लायीबा जुबैर ने खुलासा किया कि वे भारत में गलती से प्रवेश कर गई हैं। जब उनसे सरहद वाले क्षेत्र में आने की वजह पूछी गई तो उन्होंने अपने प्यार के राज़ का खुलासा किया। फ़ौज ने जब पूछा कि वो इस तरह भागकर यहां क्यूं आई है तो उन्होंने बताया कि वो उनका महबूब पाकिस्तानी सरहद के इलाके में तैनात रहता है उसे ढूंढते ढूंढते अंधेरा हो गया और वो भारत में कब प्रवेश कर गईं पता नहीं चला। उनके पिता कुछ का कुछ दिन पहले ही देहांत हो चुका है। पिता की दो पत्नियां है जिनके 6-6 बच्चे हैं और अब इन दोनों की शादी जबरन कराई जा रही थी। इसी वजह से दोनों बहनें अपने महबूब को ढूंढने के लिए घर से निकली थीं..देखें वीडियो..

यहां भी पड़े: सैनिकों जैसी वर्दी पहने पर सख्त हुई भारतीय सेना, कपड़ा व्यापारियों को दी कड़ी कार्यवाही की चेतावनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here