रोजाना के हत्या के मामलों से ऐसा लगता जा रहा है कि इंसानियत खत्म होती जा रही है।अपने फायदे के लिए लोग किसी को भी मौत के घाट उतार देते है।आज की घटना मध्य प्रदेश के रीवा जिले की है।
यहां के एक मंदिर परिसर में पुजारी की गला रेतकर हत्या हुई,जो की बहुत बुजुर्ग थे।वे भगवान के बहुत बड़े भक्त थे।मंदिर में निर्माण कार्य चलने हेतु वे रात को वहीं सो रहे थे।
जब सिंह लोग मंदिर में भगवान के दर्शन करने आएं तो सभी पुजारी की लाश देखकर दंग रह गए।जल्दी ही लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
पुजारी का नाम त्रिभुवन प्रसाद केवट था जो पिता काशी प्रसाद केवट के बेटे थे, जो गांव रतनी के निवासी थे ।उनकी उम्र 69 वर्ष की थी।वह जवा थाना के सामने मनाहर तालाब के पास मौजूद दादू शिव मंदिर में पुजारी के रूप में कार्य करता था।
उनका गांव मंदिर से करीब 3 किलोमीटर दूर है।मंदिर में निर्माण कार्य की वजह से ही मृतक पुजारी वहां रुके थे।कुछ अज्ञात आरोपियों ने 26 जनवरी की रात उनकी गला रेतकर हत्या कर ली।इस घटना के बाद फिलहाल मंदिर के कार्यभार त्रिभुवन संभाल रहे है।
आपको बता दे कि मंदिर से पुलिस थाना महज दो किलोमीटर की दूरी पर है,और हत्या की ठोस वजह सामने नहीं आ पा रहा है।वहीं पुलिस को लगता है कि यह हत्याचोरी के उद्देश्य से की गई है। क्योंकि पुजारी की झोली में रखे हुए पैसे गायब थे।मामले की जांच में पुलिस अभी जुटी है।कुछ पता चलने पर ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
वहीं इस मामले के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा भर चुका है।मंदिर जैसी पवित्र जगह पर भी हत्या का मामले और बुजुर्ग पुजारी को मारने पर किसी को यकीन नही हो पा रहा।वे जल्दी से जल्दी आरोपी को पकड़ने और उसे सख्त सजा देने की मांग कर रहे है।