आपने यह तो सुना ही होगा कि कभी कभी ओवरएक्टिंग करना खुद पर ही भारी पड़ जाता है। इसके चक्कर में इन्सान को बेस्ती (insult) का भी सामना करना पड़ता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर भी ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक शक्श सुपरस्टार रजनीकांत के स्टाइल की नकल करता है। लेकिन स्टाइल दिखाने के चक्कर में शक्श स्टेज पर ही गिर जाता है जिसके चलते लोग उसपर खूब हंसते है। इससे यह बात तो साबित होती है कि सुपरस्टार रजनीकांत की एक्टिंग करना सबके बस की बात नहीं है।
दरअसल इस वायरल वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि यह किसी शादी समारोह या पार्टी की वीडियो है। यहां एक कलाकार रजनीकांत जैसा ड्रेसअप करके आता है। उसने फिल्म कबाली में रजनीकांत के कैरेक्टर जैसा ड्रेसअप कर रखा होता है। शुरुआत में तो यह शक्श अपने एक्सप्रेशन से सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। लेकिन बाद में स्टाइल दिखाने के चक्कर में वह स्टेज पर ही गिर जाता है।
दरअसल रजनीकांत जैसे दिखने वाला यह शक्श पहले तो रजनीकांत के एक्सप्रेशन दिखाकर सब लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। फिर वह पीछे मुड़कर एक कुर्सी पर लात मारता है। लेकिन लात मारने से कुर्सी पर छेद हो जाता है जिसके चलते उसका पैर कुर्सी पर फंस जाता है। और वह गिर जाता है। इस वीडियो को अब तक इंस्टाग्राम पर लाखों लोग देख चुके हैं तो वहीं लगभग 50 हजार लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं। आप भी देखें यह विडियो।
View this post on Instagram