चूहों की फितरत होती है चीजों को कुतरना। कभी कभी चूहे इंसानों की कीमती चीजों को भी कुतर जाते है। जिससे हमें भारी नुकसान होता है। ऐसा ही एक मामला तेलंगाना से सामने आ रहा है। यहां एक किसान ने पाई पाई जमा कर अपने ट्यूमर के इलाज के लिए 2 लाख रुपए इकठ्ठा किए थे। लेकिन चूहों ने उसके सारे पैसों को कुतर डाला।
पीड़ित किसान महबूबाबाद जिले के इंदिरानगर आदिवासी इलाके का निवासी है। किसान का नाम रेड्या नायक बताया जा रहा है। रेड्या ने अपने ट्यूमर के इलाज के लिए 2 लाख रुपए इकठ्ठा कर अलमारी में बैग में रखे हुए थे। हाल ही में पैसे निकालने के लिए जब रेड्या ने अलमारी खोली तो वह दंग रह गया। अलमारी में 500-500 के सारे नोट फटे हुए थे। इन नोटों को चूहों ने कुतर डाले।
जब अस्पताल जाने के लिए रेड्या ने अलमारी से पैसे निकालने चाहे तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिस बैग में उसने पैसे रखे थे वह फट रखा था। साथ में सारे पैसे भी फटे हुए थे। इस हालत में रेड्या नायक उन फटे हुए नोटों को लेकर बैंक गया। वहां उसने अपनी आपबीती सुनाते हुए बैंक से पैसे एक्सचेंज करने की मांग की। हालांकि बैंक ने ऐसा करने से इंकार कर दिया।
इसके बाद रेड्या नायक कई बैंकों में गए। लेकिन हर बैंक से उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा। जब पीड़ित किसान की कहानी तेलंगाना की जनजातीय, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़ को पता चली। तो उन्होंने किसान की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढाया। उन्होंने रेड्या नायक को आश्वाशन देते हुए कहा कि उनके इलाज के सारे खर्च की व्यवस्था वह करेंगी। किसान जिस अस्पताल में इलाज करवाना चाहे वह करा सकता है।
READ ALSO: अपने मालिक के नवजात शिशु को देखकर लार टपकाता था पालतू कुत्ता, मौका मिलते ही चबाकर खा गया…