हेवी ड्राइवर नाम का शब्द तो सभी ने सुना ही होगा।लेकिन हम इस शब्द से क्या समझते है और इसका असली मतलब क्या है।बहुत से लोग तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाकर खुद को हेवी ड्राइवर मानते हैं।
लेकिन एक असली मतलब यह है जो व्यक्ति मुश्किल परिस्थितियों में भी कार को सुरक्षित तरह से बाहर निकाल ले,उसे हेवी ड्राइवर माना जाता है।और ड्राइविंग की असली परीक्षा उन रास्तों में होती है को बहुत खतरनाक होते है क्योंकि इन रास्तों में गलती की कोई गुंजाइश ही नहीं बचती।एक गलती हमारी जान को खतरे में डाल सकती है।
The perfect 80 point turn! pic.twitter.com/bLzb1J1puU
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) January 23, 2022
सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हुए है।कुछ समय से एक ऐसा ही वीडियो हेवी ड्राइविंग का वायरल हो रहा है।इस वीडियो में देखा जा रहा है कि पतली से पहाड़ी के रास्ते में एक कार खड़ी है और नीचे बहुत गहरी खाई है।इस रास्ते को देख कर लगता है कि इस रास्ते में वन वे चलने में भी बहुत खतरा है।
लेकिन कार चालक ने बड़े ही धीरज और चतुराई के साथ कभी गाड़ी को आगे कभी पीछे कर कार को पूरे 180 डिग्री घुमाकर टर्न ले लेता है।चालक के गाड़ी को आगे पीछे कर मोड़ने का तरीका बहुत सटीक था।यदि जरा सी भी गलती होती तो कार सीधा खाई में जा गिरती।ऐसा लग रहा था कि व्यक्ति इस काम में माहिर है।साथ ही उसके अंदर ड्राइविंग की कमाल की स्किल्स देखी जा रही है।
लोगों ने जब यह वीडियो देखी तो उन्हे यकीन ही नहीं हो पाया।कुछ लोग यह पूछ रहे है कि ‘गाड़ी के अंदर सच में कोई इंसान ही बैठा है ना? ये कोई रोबोट तो नहीं?” वहीं एक व्यक्ति कहता है ,”हम इस बंदे को ड्राइविंग का भगवान कहे तो गलत नहीं होगा।” इसी तरह कुछ लोग उसे बड़े हेवी ड्राइवर के नाम से बुला रहे है।
There's a lot of space back there pic.twitter.com/y1qg1UwRc4
— Mahender punjabi (@diwalicrack) January 23, 2022