क्या आपकी नजर भी है बाज जैसी तेज, तस्वीर में छिपा हुआ सांप ढूंढकर कीजिए साबित, देखिए Click करके…

0
Spot the hidden snake in this viral picture

आए दिन सोशल मीडिया में किसी न किसी तरह के चैलेंज आते ही रहते है। आज कल भी सोशल मीडिया में तेजी से एक फोटो वायरल हो रही है और उसी से जुड़ा एक नया चैलेंज मिल रहा है। फोटो किसी पेड़ के छाल की है, जिसमे एक सांप छिपा हुआ है। अब इस छिपे हुए सांप को ढूंढना लोगों के लिए एक चैलेंज बन चुका है।

यह फोटो लोगों की पैनी नजरों को परखने का दावा करती है। सोशल मीडिया पर इस फोटो और नए चैलेंज ने बहुत सुर्खियां बटोर रखी है। फोटो में सांप इस तरह से छिपा हुआ है कि पहली नजर में उसे ढूंढा नही जा सकता और फोटो बहुत आम सी लगेगी। लोगों ने अभी नजरों को परखने के लिए जब फोटो में सांप को ढूंढना शुरू किया तो भी बहुत से लोग उसे ढूंढ न सके। यह फोटो ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुशांता नंदा ने शेयर कर कैप्शन लिखा था छलावरण।

पहली नजर में सभी को यह आम से पेड़ की एक मोटी सी छाल ही नजर आयेगी। यदि गौर से देखा जाए तो इसपर एक सांप छिपा हुआ नजर आएगा। लेकिन इसके लिए फोटो को ध्यान से देखना होगा। थोड़ा सा ध्यान देने पर आसानी से फोटो में छिपे सांप को आसानी से ढूंढा जा सकता है।

READ ALSO: देवभूमि की बेटी नीतू रावत ने किया नाम रोशन, सेना में बनी लेफ्टिनेंट कर्नल…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here