पंजाब के गुरदासपुर में एक आवारा कुत्ते द्वारा प्रवासी मजदूर को नोच नोच कर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आ रहा है। यह पूरी घटना पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। मामला गुरदासपुर के मोहल्ला गीता भवन का है। दरअसल यहां जब स्थानीय लोग सुबह बाहर निकले तो उन्होंने एक शक्श को घायल देखा। शक्श को कुत्ते ने बुरी तरह से काट रखा था। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों की मदद से घायल मजदूर को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। हालांकि पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई। लोगों ने शिकायत करते हुए बताया कि इलाके में आवारा कुत्तों की देहशत बढ़ती जा रही है। उन्होंने पहली भी छोटी मोटी घटनाओं को अंजाम दिया है। प्रशासन से शिकायत भी की गई। लेकिन उन्होंने इस विषय में कोई कदम नहीं उठाया। अगर पहले ही प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेती तो आज प्रवासी मजदूर जिंदा होता।
स्थानीय लोगों ने एक बार फिर कुत्तों की देहशतगरदी की शिकायत प्रशासन से की है। नगर काउंसिल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले में सरकार को पत्र लिख दिया गया है। अभी फिलहाल फंड नहीं आया है। फंड आते ही आवारा कुत्तों की नसबंदी कर उन पर काबू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मृतक मजदूर कौन था। अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जल्द ही इसकी जांच की जाएगी।
READ ALSO: सरकारी नौकरी करते हुए देश से गद्दारी, 11 को किया बर्खास्त,आतंकियों से थे रिश्ते..