पैरासेलिंग का मजा ले रहा था कपल, हवा में ही टूट गई रस्सी, देखिए वीडियो…

0
The couple was enjoying parasailing, the rope broke in the air, watch the video...

कुछ लोग एडवेंचर को काफी आसान समझते है। मगर कभी कभी एडवेंचर की दीवानगी कई लोगो के लिए मौत बन जाती है। एडवेंचर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद हर कोई एडवेंचर करने से पहले कई बार सोचेगा। इस वीडियो में एक कपल पैरासेलिंग राइड करने के लिए उस पर सवार होता है।

ये वायरल वीडियो  दीव के नगवा बीच का है। रविवार की सुबह जहां गुजरात के जूनागढ़ का रहने वाला एक कपल एडवेंचर के लिए गया था। लेकिन राइड के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे वो भूल नही पाएंगे। ALSO READ THIS:गलवान में मारे गए चीनी सैनिकों की समाधि पर ब्लॉगर को फोटों खिचवाना पड़ा महंगा, हुई 7 महीने की जेल…

हेल्थ वर्कर अजीत कथाड अपनी टीचर वाइफ सरला के साथ रविवार सुबह दीव के नागोआ समुद्र तट पर पैरासेलिंग के लिए पहुंचे थे। पैराशूट की सवारी के कुछ मिनट में कपल समुद्र के बीच हवा में कई मीटर ऊपर तैरते हुए दिखाई दे रहे थे। इसी दौरान लाइफ जैकेट पहने कपल का पैराशूट अचानक नाव से बंधी रस्सी से टूट गया और फिर वो हवा में ही झूलने लगे।

शुरू में तो कथाड और उनकी पत्नी को पता नही लगा लेकिन जब उनके भाई राकेश अपने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। अपने भाई और भाभी को अपने आप उड़ता देख वह डर गए। तभी अचानक रस्सी बीच मे से टूट जाने के कारण वह दोनो समुंदर में गिर गए। फिर दोनो को गौताखोरो ने समुंदर में से बाहर निकाला। लेकिन वह दोनो इस घटना के बाद काफी डर गए। भगवान का शुक्र है कि दोनो को चोट नही लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here