द ग्रेट खली के सामने सेल्फी लेना युवक को पड़ गया भारी, खली ने थप्पड़ मारकर जमीन पर गिराया, देखिए वीडियो….

0
The Great Khali slapped young man who was takig selfie in front of him watch the video

नई दिल्ली:- खली ने अब डब्लूडब्लूई में आना छोड़ दिया है। लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वह नए नए वीडियो के अलावा रिंग के साथ ली गई तस्वीरे भी शेयर करते है। आपको बता दे कि खली का असली नाम दिलीप सिंह राणा है। इन्होंने बॉलीवुड फिल्मो के अलावा बिग बॉस में भी अपना जलवा दिखाया है। खली के इंस्टाग्राम पर 2.6 मिलियन फोल्वेर्स है।

अब हाल ही में खली का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह एक शख्स को थप्पड़ मारकर जमीन पर गिरा देते है। इस वीडियो को खुद खली ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो एक जिम का है। जहाँ खली वर्कआउट कर रहे होते है कि तभी एक शख्स उनके सामने आकर सेल्फी लेने लगता है। उस शख्स को देख कर खली को गुस्सा आने लगता है और वह उसको थप्पड़ मार देते है।

इस वीडियो को लोगो ने 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा है। लोग इस वीडियो में जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे है। उनके गुस्से का शिकार होने के बाद वह शख्स भी वहाँ भाग जाता है। द ग्रेट खली का ये पहला वीडियो नही है जब उनके वीडियो को ऐसा रेस्पोंस मिला हो। इससे पहले भी उन्होंने कई वीडियो वायरल हुए है।

READ ALSO: दुखद: छुट्टी लेकर घर जा रहे सेना के जवान का रेलवे ट्रैक पर मिला शव…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here