बदमाशों ने जिस होटल में चाकू लहराया, पुलिस ने वही ले जाकर जूठे बर्तन धुलवाए, झाड़ू लगवाई, टेबल साफ करवाई, देखिए वीडियो..

0
The hotel where the miscreants waved the knife, Indore police took the same to wash the dirty utensils
Photo: The hotel where the miscreants waved the knife, Indore police took the same to wash the dirty utensils (Source:Social Media)

 खबर इंदौर के खजराना से आ रही है यहां एक हफ्ते पहले एक होटल में ठंडी रोटी खिलाने पर हंगामा मच गया।यह होटल का नाम खाना खजाना है जो जमजम चौराहे पर है।कुछ बदमाशों ने बीते रविवार को होटल में ठंडी रोटी को लेकर चार बदमाशों ने चाकू के साथ बवाल मचाया।

बदमाशों का नाम रफीक परदेशी उर्फ पाउडर,छोटू उर्फ फरीद और आसिफ जो की उसके दो बेटे थे साथ ही एक नाबालिक लड़का भी था।उन्होंने चाकू लेकर पूरे होटल में हंगामा मचाया इसके बाद होटल संचालक ने मामले की खजराना पुलिस पर शिकायत कर केस दर्ज करवाया।इसके बाद मामले पर कर्रवाही कर सोमवार को चारों बदमाशों को पकड़ लिया गया।

पुलिस के बदमाशों को पकड़ने के दौरान बदमाशों को चोटें भी आई जिसके कारण उनका मेडिकल भी करवाया गया।इसके बाद उन सभी को उस होटल तक पैदल ले गए।इसके बाद पुलिस ने चारों से होटल की साफ सफाई करवाई, साथ ही उनसे बर्तन भी धुलवाए और और उठक-बैठक भी कराई।और कभी यह बदमाशी न दोहराने की कसम भी खिलाई।

इसके साथ साथ होटल के मालिक से भी चारों बदमाशों ने माफी मांगी TI दिनेश वर्मा द्वारा यह भी बताया गया कि पहले भी रफीक परदेशी पर अपराध दर्ज है।उसके ऊपर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here