कुत्ते से पीछा छुड़ाने के लिए कार पर चढ़ा युवक, बाद में हुआ अफसोस, जानिए क्यों…

0
The young man climbed on the car to get rid of the dog later regretted it

आए दिन सोशल मीडिया पर लाखो वीडियो वायरल होती रहती है। कई वीडियो हमें सीख दे जाती है तो कई वीडियो को देख हमरा अच्छा ख़ासा मनोरंजन हो जाता है। एक ऐसा ही वीडियो आज कल भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति के पीछे कुत्ता पड़ जाता है। वह अपनी जान बचाने के लिए हुसैन बोल्ट से भी तेज़ भागता है और पास में खड़ी एक कार की छत पर चढ़ जाता है। उस व्यक्ति को लगता है कि कार में कोई नहीं है वह उस जगह पर ख़ाली खड़ी है। लेकिन उस कार के अंदर एक महिला बैठी हुई थी जिसके हॉर्न बजाने पर कुत्ता वहाँ से भाग गया उसके बाद उस महिला ने उस व्यक्ति को एक दो बातें सुना दी।

इस वीडियो को ट्विटर पर एक व्यक्ति ने शेयर किया है। नीचे कैप्शन में लिखा गया है इस भाई पर तो ग़ुस्सा भी नहीं किया जा सकता। इस वीडियो को अब तक 17, लाख से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं, और अब तक क़रीब डेढ़ लाख से भी ज़्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। आपको बता दें कि यह वीडियो क़रीब 36 सेकंड का है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति अपनी पीठ पर बैग टाँगे सड़क से गुज़र रहा है तभी कुत्ते की भौंकने की आवाज़ आती है और वह सड़क की दूसरी तरफ़ होता है।

व्यक्ति तेज़ भागने लगता है इसी बीच कुत्ता उसका पीछा करनेलगताहै। कुत्ते ने व्यक्ति को पकड़ी लिया था कि तब तक उसको पास में खड़ी एक ब्लैक कलर की कार दिख जाती है और व्यक्ति उस पर चढ़ जाता है। तभी अचानक गाड़ी का हॉर्न बजता है और कुत्ता वहाँ से भाग जाता है। कुत्ते के जाने के बाद व्यक्ति भी कार से उतरता है और वहाँ से जैसे ही जाने लगता है तभी कार के शीशे नीचे होते हैं और अंदर से एक महिला तेज़ चिल्लाने लगती है।

READ ALSO: हल्द्वानी: एकतरफा प्यार में 16 वर्षीय नाबालिग की नृशंस हत्या, दो लड़कों ने मारकर जंगल में फेंका….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here