किंग कोबरा को पकड़ रहा था युवक, पलभर में कोबरा ने बदल दिया सारा खेल, देखिए वीडियो…

0
The young man was catching the king cobra but cobra changed the whole game watch video

सांपों का किंग कहे जाने वाले कोबरा अगर अपने फ़न भी फैला लेता है तो सामने वाला इंसान प्राण त्याग देता है। जी हाँ किंग कोबरा का ज़हर काफ़ी ज़हरीला होता है, अगर वह किसी को काट लें तो सामने वाला इंसान पानी तक नहीं माँगता। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि, एक आदमी किंग कोबरा को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। उसके बाद वह साँप की पूँछ को पकड़ता है। पूछ पकड़ते ही कोबरा एक दम से पीछे आता है वह इतनी तेज़ी से पीछे आता है कि पकड़ने वाले आदमी तब को पता नहीं चलता। डर के मारे उस आदमी के हाथ से डंडा भी छूट जाता है।

आईएफएस ऑफ़िसर परवीन कासवान यह वीडियो ट्विटर के माध्यम से साझा किया है। कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा कि साँप को कैसे रैस्क्यू नहीं करना चाहिए, ख़ासतौर पर जब वह साँप किंग कोबरा हो। इस ट्वीट के मुताबिक़ यह वीडियो कर्नाटक का बताया जा रहा है। यह किंग कोबरा लगभग 14 फ़ीट लंबा था। जो आदमी साँप को पकड़ रहा था उसका नाम अशोक है वह स्नैक एक्सपर्ट है। इस साँप को यहाँ से पकड़ने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया।

READ ALSO: एक दोस्त को बचाने के चक्कर में 3 दोस्तों ने गवा दी अपनी जान….

READ ALSO: इंडियन एयरफोर्स में निकली बंपर भर्तियां, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here