अक्सर सोशल मीडिया पर बाइक स्टंट्स के काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं ।कुछ लोग अपने टैलेंट को दिखाने के लिए तो कुछ अपनी स्मार्टनेस को साबित करने के लिए स्टंट करते रहते हैं। लेकिन वजह चाहे जो भी हो ,जब तक आप किसी काम में पूरी तरह दक्ष न हो ,तब तक कोई भी स्टंट करना खतरे से खाली नहीं है।
कुछ इसी तरह के स्टंट का एक वीडियो ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है ।जो कि द ड्रॉन अवॉर्ड्स नामक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है ।इस वीडियो में दिखाया जा रहा है, कि बहुत सारे लोग अपनी बाइक लेकर खड़े हैं तथा तभी एक बाइक सवार लड़का अपने पास खड़ी दो लड़कियों को इंप्रेस करने की कोशिश करता है, और अपनी बाइक पर बैठने को कहता है। इनमें से एक लड़की तो बाइक पर आगे बैठती है और एक पीछे। लड़का दोनों के बीच में बैठता है।
जैसे ही लड़का बाइक को स्टार्ट करता है उसके कुछ क्षण बाद बाइक इतनी ज्यादा तेजी से आगे बढ़ती है ,कि अपना नियंत्रण खो बैठती है ,और अपने आगे खड़ी बहुत सारी बाइकों से टकरा जाती है ।दोनों लड़कियां और लड़का बाइक सहित गिर जाते हैं। और देखते ही देखते यह स्टंट एक दुर्घटना में बदल जाता है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें बना रहे हैं। फिलहाल इस वीडियो के विषय में कोई भी अन्य जानकारी प्राप्त नहीं हुई है कि वीडियो कहां का है।
— The Darwin Awards (@AwardsDarwin_) December 1, 2021