बाइक पर स्टंट दिखा रहा था युवक, तभी हो गया दर्दनाक हादसे का शिकार, देखिए वीडियो…

0
The young man was showing stunts on the bike, then he became a victim of a painful accident, watch the video ...

आज कल हर किसी को फेमस होना है। कुछ हटके करना है, जिससे उसका नाम हो सके। कई बार तो लोग इसके लिए जान भी जोखिम में डाल देते हैं। इतना ही नहीं कुछ अलग करने के चक्कर में कुछ लोग अपनी जान से भी हाथ धो बैठते हैं। इसके बावजूद लोग संभल नहीं रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद एक पल के लिए आपके रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे। क्योंकि, स्टंट करने के चक्कर में एक शख्स का जो हाल हुआ उसे देखकर लोगों की चीख-पुकार निकल गई।

ये तो हम सब जानते हैं कि युवाओं में स्टंट को लेकर काफी क्रेज है। कुछ युवाओं को जहां मौका मिलता है वहीं स्टंट करने लगते हैं। ये तक नहीं देखते कहां स्टंट कर रहे हैं और इसका परिणाम क्या हो सकता है? इस वीडियो को ही देख लीजिए, एक युवा भीड़भाड़ वाली सड़क पर बाइक से जा रहा होता है। अचानक वह बाइक पर करतब दिखाने लगता है। इस दौरान दोनों तरफ से गाड़ियां आ-जा रही होती है। कुछ समय तक तो सबकुछ सही चलता है। लेकिन, अचानक जो होता है उसे देखकर सब दंग रह गए। शख्स सीधे डंफर से जा टकराता है और फिर क्या होता है।

वीडियो देखकर आप भी जरूर सन्न रह गए होंगे। जिसने भी इस वीडियो को देखा वह सकते में पड़ गया। अब इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं। ट्विटर पर इस वीडियो को इंडियन पुलिस सर्विस के अधिकारी रूपिन शर्मा ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ ऐसा मत करना, हीरो की हीरोपंती निकल गई’। इस वीडियो को अब तक सैकड़ों लोग देख चुके हैं और लगातार रिएक्शन भी दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here