गाय को बचाने के लिए शेर से भीड़ गया युवक देखिए वीडियो…

0
To save the cow, the young man ran away from the lion, watch the video ...

जंगलो के पास गांव बसे होने से कई जानवर गांव में आ जाते है जिससे लोगो की और उनकी पालतू जानवरों को नुकसान पहुँचता है। अब ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे आप देख सकते है कि एक शख्स अपने पालतू कुत्ते को बचाने के लिए शेर का सामना कर लेता है।

आप इस वीडियो में देख सकते है कि कैसे शख्स अपने हाथ मे लड़की लिए आता है। लेकिन तभी अचानक दूसरे रास्ते से एक पालतू गाय दौड़ती हुई आती है, जिसे देख शख्स पूरी तरह घबरा जाता है। पहले तो उसे कुछ समझ नही आता फिर तभी गाय के पीछे से एक बकरी दौड़ती हुई आती है, शेर उसे बकरी को देख दबोच लेता है। यह देख शख्स शेर को लड़की फेंक कर मरता है।

जब तक लड़की शेर को लगती है तब तक शेर वहां से भाग जाता है। इसके बाद पालतू जानवर बाहर दौड़ते हुए निकलते है।यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसे लोग काफी पंसद भी कर रहे है। जो भी इस वीडियो को देखता है वह शख्स का फैन हो जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here