उत्तराखंड में महंगा हुआ सफर, टैक्सी बस, ऑटो सबका किराया बड़ा, 2 मिनट में पड़िए पूरी जानकारी

0
Travel has become expensive in Uttarakhand, taxi bus, auto fare is big, read complete information in 2 minutes
उत्तराखंड में महंगा हुआ सफर, टैक्सी बस, ऑटो सबका किराया बड़ा (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

अब यात्रा के दौरान आपको सुविधाएं महंगी पड़ सकती हैं बता दें कि उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा सभी तरह के किराए में बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि उत्तराखंड परिवहन विभाग में सार्वजनिक परिवहन में 25 परसेंट की बढ़ोतरी की है तथा साथ में दोपहिया टैक्सी में और विक्रम में भी तरह महंगा हो जाएगा जिसमें लोग को 20 परसेंट से 25% अधिक ग्रह देना पड़ेगा।

आंकड़ा कुछ इस प्रकार है कि जहां पहले ऑटो रिक्शा वाले 2 किलोमीटर का ₹60 लेकर दे इस निर्देश के बाद वह ₹18 प्रति किलोमीटर की दर से न्याय की रह लेंगे इसके अलावा जो ऐसी तथा वॉलवो बस हैं वह भी अपने किराए को लेकर महंगी हो सकती हैं बता दें कि उनमें 80 से ₹95 की बढ़ोतरी की गई है

 वही टैक्सों में किराया लगभग 22 परसेंट बड़ा है दो और तिपहिया वाहनों में 15 से 18 परसेंट तक था चार धाम के लिए बसों के किराए में 27 परसेंट और तीन पहिया गाड़ियों का किराया ₹50 अधिक महंगा हो सकता है।

बता दें कि इस बार सभी प्रकार के ऑटो रिक्शा बस मैक्स एंबुलेंस में भी 2016 के बाद पहली बार किराया बढ़ाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here