सोशल मीडिया की सनक: लाइव स्ट्रीमिंग में बिजी थी मां, 10वीं मंजिल से गिरकर जुड़वा बच्चों की हुई मौत…

0
Twins fall from 10th floor to death while mother was busy on Facebook

सोशल मीडिया का बुखार लोगों पर इस क़दर चढ़ा हुआ है कि वह आस पास हो रही घटनाओं पर भी ध्यान देना नहीं देते। इसी बीच एक ऐसा ही मामला रोमानिया के सामने आया है। जहाँ एक महिला की सोशल मीडिया की लत की क़ीमत उसके मासूम बच्चों को चुकानी पड़ी। आपको बता दें कि एक महिला सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी इसी बीच उसके दो साल के जुड़वा बच्चे खेलते खेलते दसवीं मंज़िल के बिल्डिंग नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद जब पुलिस मौक़े पर पहुँची उस वक़्त भी महिला सोशल मीडिया पर लाइव चैट कर रही थी। महिलाओं को पुलिस से ही बच्चों की मौत की ख़बर मिली।

मिली जानकारी के मुताबिक़ यह दुखद हादसा रोमानिया के प्लॉइस्टी शहर में हुआ। एंड्रिया वायलेट पैट्रिस फ़ेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग पर बिज़ी थी, तभी उनके जुड़वा बच्चे मोइस क्रिस्टियन पेट्रीस और बीट्राइस-एरिका पेट्रीस खेलते खेलते बिल्डिंग की दसवीं मंज़िल से नीचे गिर गया है। एंड्रिया सोशल मीडिया पर इतना व्यस्त थी की उन्हें अपने बच्चों की चीख तक नहीं सुनाई दी।

मौत की ख़बर मिलते ही जब पुलिस एंड्रिया के घर पहुँची तो उन्होंने देखा वह अभी भी लाइव चैट में व्यस्त थी, उन्हें अभी तक अपने बच्चों की मौत की कोई ख़बर नहीं थी। पुलिस ऑफ़िसर ने उन्हें लाइव चैट बंद करने को कहा और इस पूरी घटना की जानकारी दी। मीडिया से बात करते वक़्त एंड्रिया ख़ुद को निर्दोष कहा। उन्होंने कहा कि वह दूसरे कमरे में अपने बड़े बेटे के साथ सो रही थी जबकि उनके दोनों जुड़वा बेटों की देख रेख उनके दोस्त कर रही थी। जब वह वहाँ पहुँची तो उन्होंने बच्चों को वहाँ नहीं पाया।

एंड्रिया ने अपनी दोस्त को श़क के दायरे में खड़ा कर कहा कि बच्चे खिड़की तक नहीं पहुँच सकते थे। हालाँकि चश्मदीदों का कहना है कि उन्होंने बच्चों को खिड़की में चढ़ते हुए देखा। एंड्रिया की दोस्त ने सारे आरोपों को ग़लत साबित करते हुए कहा कि मैं बच्चों का पूरा ध्यान रखती थी, पता नहीं यह सब कैसे हो गया।

READ ALSO: उत्तरप्रदेश: दो हिस्सों में मिला युवक का शव, पुलिस बोली खुदकुशी है, बताया यह कारण….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here