इस कोरोना काल के समय में सभी संक्रमित लोग अपने घरवालों से खुद ही दूरी बना लेते है,लेकिन आज एक मामला तेलंगाना के राजन्ना सिर्सिल्ला से आ रहा है। यहां एक कोरोना संक्रमित सास ने जबरन अपनी बहु को गले लगाकर उसे भी कोरोना संक्रमित कर दिया। जानकारी के मुताबिक यह मामला राजन्ना सिर्सिल्ला के सोमायपेटा गांव का है। यहां एक सास कोरोना संक्रमित हुई थी, जिसके बाद उसे घर पर ही क्वारंटीन किया गया।
इस दौरान उसे बहुत से नियम अपनाने पड़े।एक ही समय पर खाना खाना,सभी लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग रखना ,एक ही कमरे में रहना, इन सभी नियमों से वह तंग आ चुकी थी। तंग आकर सास ने बहु को जबरदस्ती गले लगाने की कोशिश की और साथ में कहा कि अब तुम भी कोरोना संक्रमित हो जाओगे।साथी ही उन्होंने पहले भी यह कहा था कि वे सब लोग उनके मरने पर खुश होंगे।
यह घटना होने के बाद तुरंत ही बहु को बहन उसे और उसके बच्चो को अपने घर लेकर चली गई। पीड़िता के दो बच्चे है।महिला का पति ऑटो ड्राइवर है,वह करीब 7 महीने पहले ओडिशा चला गया था।अब महिला का इलाज उसकी बहन के घर से किया जा रहा है।
READ ALSO: यहां दो मिनट में बना कर नही दी मेगी तो आपस में भिड़ गए पर्यटक और रेस्टोरेंट के मालिक..