उत्तराखंड सरकार की गजब योजना मास्क ना पहने वालो चालान के बाद मिलेगा गिफ्ट, जारी करे 1 करोड़ रूपए..

0
uttarakhand police will give free mask in return after cutting challan for not wearing mask

कोरोना महामारी से इस वक़्त पूरा देश जूँझ रहा है। तो वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। लोग कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। आपकी एक लापरवाही राज्य या देश के लिये सिर्फ एक छोटी सी जान हो सकती है। लेकिन आपके परिवार के लिए आप ही सबकुछ हो। इसलिए लापरवाही न बरतें और सभी नियमों का सख्ती से पालन करें।

इसी कड़ी में अब राज्य सरकार ने एक नया प्लान बनाया है। प्लान के अंतर्गत जो भी व्यक्ति राज्य में बिना मास्क के घूमता नजर आया। उस व्यक्ति पर पुलिस न सिर्फ जुर्माना लगायेगी बल्कि उसे गिफ्ट के तौर पर 4 मास्क फ्री भी दिए जाएंगे। कोरोना से बचाव के लिये सबसे पहला हथियार मास्क का पहनना ही है। मास्क काफी हद तक कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद करता है।

इस प्लान को अमल में लाने के लिये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीएम राहत कोष से एक करोड़ की धनराशि का ऐलान किया है। मंगलवार को ही तीरथ सरकार ने इस फैसले को लिया था। अब इस प्लान पर जल्द ही अमल किया जाएगा।

सोमवार को राज्य सरकार ने फैसला लिया था कि जो भी नागरिक सार्वजनिक स्थान और मास्क नहीं पहनेगा। उस नागरिक पर कम से कम 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। लेकिन बुधवार को मंत्रिमंडल ने एक और फैसला लिया जिसके अनुसार जुर्माना काटने के बाद नागरिक को 4 मास्क भी फ्री दिए जाएंगे। ताकि अगली बार से नागरिक नियमों का कड़ाई से पालन करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here