शादियों के माहौल में कई बार कुछ ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है जिसे देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी रोक नहीं पाता। दूल्हे के दोस्त का ऐसा ही एक मजाक कैमरे में कैद हो गया। जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो जमकर वायरल हुआ है। हजारों लोग इस वीडियो को अब तक देख चुके हैं। दरअसल शादी में वरमाला रस्म के दौरान दूल्हे का दोस्त स्टेज में बैठे दूल्हे और दुल्हन के बगल में बैठ जाता है। वह दुल्हन के बगल में बैठकर उसके हाथो में एक गिफ्ट थमा देता है।
दुल्हन भी हंसते हंसते गिफ्ट को खोलती है। गिफ्ट के कवर को देखकर ऐसा लगता है कि उसके अंदर एक मोबाइल फोन होगा। लेकिन बॉक्स में कुछ और ही होता है। दुल्हन जब बॉक्स खोलकर देखती है तो उसने एक बेलन और एक दूध की बोतल होती है। इसे देख दूल्हा और दुल्हन दोनों शर्मा जाते हैं।
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं तो वहीं 80 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। एक यूजर ने कमेन्ट करते हुआ लिखा कि “गिफ्ट तो गिफ्ट है, चाहे कैसा भी हो, दोस्त सच्चे और प्यारे होते हैं।”
View this post on Instagram
READ ALSO: शॉर्ट सर्विस कमिशन की 191 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख 23 जून, जल्द करें apply….