टीवी की दुनिया में अक्सर नाग–नागिन की खूब कहानियां देखी होंगी। असल जिंदगी में ऐसा देखना बिलकुल सपने जैसा है। लेकिन यह हकीकत में भी देखा गया है।जानकारी के मुताबिक पानीपत-खटीमा हाईवे पर काम चल रहा है। वहां पुलिया का निर्माण हो रहा है। शुक्रवार को मजदूरों ने वहां ऐसा मंजर देखा कि सब दंग रह गए।जब जेसीबी द्वारा मिट्टी का खदान किया जा रहा था तो उस समय वहां से बहुत सारे सांप निकले और इतने में एक कोबरा नाग जेसीबी के नुकीले पंजों में फंस गया और कट गया।उस मरे हुए सांप को उन लोगों ने मिलकर नहर के किनारे फेंक दिया।
कुछ समय बाद काम कर जेसीबी चालक और उसके साथ अन्य मजदूर जेसीबी में बैठ कर खाना खा रहे थे।अचानक ही उन्होंने देखा कि एक नागिन उन सभी के सामने फन फैलाये हुए बैठी है।वह सिर्फ उन सभी से दो फीट की दूरी पर थी।उस नागिन को देख सभी दंग रह गए।सभी को अपनी मौत सामने नजर आ रही थी। नागिन बहुत गुस्से में थी।सभी लोगों ने तुरंत ही जेसीबी से छलांग लगा दी।यह बात जल्दी ही पूरे गांव में फैल गई और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। सभी लोगों ने उस नागिन को भगाने बहुत प्रयास किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।इसके बाद लोगों ने संपेरे वालों को भी बुलाया लेकिन कोई उस नागिन को पकड़ने में सफल नहीं हुआ।नगीन 24 घंटे तक वहीं बैठी रही।
नागिन को पकड़ने के लिए किशन को बुलाया गया
इसके बाद जनपद मुरादाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर डिलारी के रहने वाले राम राम सिंह के बेटे किशन को बुलाया ।वह खतरनाक सांपों को पकड़ने के लिए बहुत प्रसिद्ध है। पिछले 20 सालों से वह यह काम करता आ रहा है।उसे सांपों का जहर मथने में और उन्हे पकड़ने का बहुत अनुभव है।किशन ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत की,जिसके बाद वह नागिन को पकड़ने सफल हो सका।इसके लिए उसे पूर्व ग्राम प्रधान की ओर से पांच हजार रुपये का पुरुस्कार भी दिया गया।
ALSO READ THIS:उत्तराखंड: सट्टे के शौक ने Bsc के छात्र को बना दिया चोरों का सरदार, कुल 16 हुई बरामद….
ALSO READ THIS:पुलिस के महिला हेल्पलाइन नंबर पर अनजान व्यक्ति ने अश्लील वीडियो भेजी, शिकायत हुई दर्ज, जानिए पूरा मामला…