बटवारे में अलग हुए दो भाई 74 साल बाद मिले तो गले लगकर फूट-फूट कर रोने लगे, पाक रेंजर्स की आंखे भी हुई नम, देखिए वीडियो

0
When two brothers separated in partition met after 74 years, they hugged and started crying bitterly, the eyes of Pak Rangers also became moist.
Image: When two brothers separated in partition met after 74 years, they hugged and started crying bitterly, the eyes of Pak Rangers also became moist.

सन् 1947 में जब भारत पाकिस्तान का बटवारा हुआ तो। तब किसी का परिवार बिचड़ा और किसी का प्यार बिचड़ा । बस मिलने के लिए एक याद ही रह गई। इसी प्रकार जब कोई अपना कई सालो के बाद मिलता है ।तो इसे हम बया नहीं कर सकते है। इसी से एक वीडियो वायरल हो रहा है सोशल मीडिया में जिसमे दो भाई मिल रहे पूरे 74 साल बाद।

इस विडियो से यह सामने आया है की जब देश का बटवारा हो रहा था। तब एक भाई हिंदुस्तान और एक भाई दूसरे मुल्क पाकिस्तान में रह गया। अब जाके फिर करतारपुर साहिब कॉरिडोर ने पंजाब सीमा पर इन दो बुजुर्ग भाइयों को 74 साल बाद मिला दिया। जब दोनो भाई एक दूसरे के सामने आए तो दोनों एक दूसरे को देख गले लग गए। ओर वह अपने आंसुओ को रोक नहीं पाए और दोनो भाईयो की आंखे नम हो गई । आस – पास जितने भी लोग खड़े उन सब की आंखे भी नम हो गई। और यह सुंदर नजारा हर किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस समय सोशल मीडिया में यह खूब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को गागंदीप सिंह नाम के एक यूजर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा “करतारपुर साहिब कॉरिडोर ने 74 साल बाद पंजाब सीमा पर दो बुजुर्ग भाइयों को फिर से मिला दिया है। बंटवारे के वक्त दोनों भाई अलग हो गए थे।

इस विडियो को लेकर कई प्यारे कॉमेंट भी आए थे जिसमे की एक यूजर ने लिखा “ज़मीन के टुकड़े बंट सकते है, जज़्बात नहीं, यह हुक्मरान कहाँ समझेंगे, दिल चाहिए।” फिर दूसरे ने कहा “ये वीडियो बहुत ही कमाल का है।” फिर एक ने लिखा “इन भाइयों का प्यार देख मेरा दिल भर आया। और भी बहुत सारे प्यारे कॉमेंट लिखें गए। जिसमे हर व्यक्ति अपने इमोशन को व्यक्त कर रहा हा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here