उत्तराखंड में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है खबर है कि एक सुहागन महिला पिछले 18 सालो से विधवा पेंशन ले रही है जबकि उस महिला का पति अभी जीवित है।जेसे ही ये मामला प्रशासन के सामने आया अब प्रशाशन कि तरफ से महिला से रुपयों कि रिकवरी की तयारी करी जा रही है।आगे पढ़िए
ये खबर उत्तराखंड के जिला उत्तरकाशी के मोरी प्रखंड के सिदरी गांव का है।जहा एक शादीसुदा महिला पति के जिन्दा होने के बावजूद भी 18 साल से विधवा पेंशन ले रही थी।आपको बता दे 18 साल से चल रहे इस घोटाले का राज तब खुला जब पूर्व प्रधान ने इस मामले की शिकायत समाज कल्याण विभाग में करी। ये सुनकर तो समाज कल्याण विभाग में भी हड़कंप मैच गया जिसके बाद तुरंत समझ कल्याण विभाग ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला से पैसे की वशुली का नोटिस जारी किया|आगे पढ़िए|यह भी पड़े:देवभूमि का एक ओर लाल ड्यूटी के दौरान शहीद, 4 महीने बाद होना था रिटायर..
आपको बता दे पूर्व प्रधान ने पूरे सबूतों के साथ महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी प्रधान ने शिकायत में बताया कि सिंदरी गांव की प्रतिमा देवी ने 18 साल से पति के जिन्दा होने के बावजूद विधवा पेंशन ले रही है।प्रशाशन ने जब जांच करी तो खबर सही पाई गई जिसके पास प्रशासन ने महिला के खिलाफ वसूली का नोटिस जारी किया जिसमे बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला के द्वारा 18 सालो से ली गई धनराशि को कि 97,400 ओर इसके साथ 3,896 रुपए ब्याज सहित दो हफ्तों के भीतर जमा कराने के निर्देश दिए हैं।
सभी सरकारी नौकरी के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फॉलो करिए Dainik circle news par ताकि कोई भी सरकारी नौकरी की नोटिफिकेशन आपसे छूट ना पाए