रेलवे स्टेशन पर लोग ट्रेन से उतरते वक्त सावधानी नही अपनाते और दुर्घटना का शिकार हो जाते है अक्षर रेलवे स्टेशनों पर ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती है। एक ऐसी वीडियो पश्चिम बंगाल से सामने आया है जिसमे दो महिला यात्री संत्रागची-आनंद विहार ट्रेन में सवार थीं। और दोनो यात्री चलती हुई ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगी इस दौरान दोनो महिलाओं ने अपना नियंत्रण खो दिया।एक महिला तो ट्रेन से थोड़ा दूर जा कर गिरती है लेकिन एक ट्रेन के साथ प्लेटफार्म पर फंस गई।
तभी वहां ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान बबलू की नजर दोनों महिलाओं पर पड़ी और बिना एक सेकंड की देरी करे जवान दौड़ते हुए गया और दोनों महिलाओं को बचा लिया इसके बाद आरपीएफ जवान बबलू की चारो तरफ तारीफ हो रही है और ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं।
इस घटना का वीडियो दक्षिणी-पूर्वी रेलवे के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। जो को हजारों बार देखा जा चुका है आप भी इस वीडियो को देखिए|
Yesterday, 2 lady passengers tried to deboard Santragachi- Anand Vihar Express in running condition at Purulia station. Losing balance, both of them tripped on the platform. Sri Bablu Kumar, on duty Sub Inspector of RPF, ran immediately and saved them from a fatal accident. pic.twitter.com/zkADzAECEk
— South Eastern Railway (@serailwaykol) November 30, 2021