इन दिनों पौड़ी जिले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में दो युवक जो कि शराब के नशे में एक कोबरा सांप के साथ खेलते हुए दिखाई दिए। इस दौरान सांप के डसने से एक युवक की मौत हो गयी। युवक शादियों में बैंड बजाने का काम करता था। वह पूरी तरह नशे में था। कोबरा को पकड़ने के बाद सांप ने उसे डस लिया। उसके कुछ ही देर बाद युवक की मौत हो गयी।
वीडियो पौड़ी जिले के थैलीसैंण क्षेत्र की है। क्षेत्र के तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि मृतक युवक का नाम सुरेश कुमार है। और वह सुकई गांव का निवासी था। सुरेश शादियों में बैंड बजाने का काम करता था। मंगलवार को सुरेश अपने 4 दोस्तों के साथ एक विवाह समारोह से वापस लौट रहा था। सभी ने शराब पी रखी थी और नशे में थे। तभी उन्हें रास्ते में एक जहरीला कोबरा सांप दिखाई दिया। जिसे देख सब वहीं रुक गए।
कोबरा को देखने के बाद सभी युवकों में एक शर्त लगी। शर्त यह थी कि उनमें से जो भी सांप को अपने गले में डालेगा, उसे 500 रुपये इनाम मिलेगा। जैसे ही सुरेश ने सांप को पकड़ने की कोशिश की, सांप ने उसे डस लिया। डसने के थोड़ी देर बाद ही सुरेश की मौत हो गयी। शराब के नशे में धुत युवकों के इस खेल के कारण उनके ही एक साथी की मौत हो गयी।
View this post on Instagram