Insta post: तेरी जिंदगी से ऐसे चले जाएंगे, जैसे हादसे में जान चली जाती है, सड़क हादसे में सेना के जवान की दर्दनाक मौत…

0
Army jawan killed in road accident in Bikaner

बीकानेर:- सोमवार रात को हुए सड़क हादसे में बीकानेर के एक जवान पूनम चंद भादो की सोमवार रात को ही मौत हो गई ।यह दुर्घटना नोखा के पास भामटसर में स्थित हाईवे पर हुई है ।बताया जा रहा है कि सोमवार रात को भादू की जीप की एक ट्रक से भिड़ंत हो गई और ट्रक ने इतने जोर से जीप को टक्कर मारी कि जीप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। व इसी दुर्घटना में बीकानेर के जवान पूनमचंद भादू की मौत हो गई ।

पूनमचंद भादू जम्मू कश्मीर की 12वीं जाट रेजीमेंट में तैनात था। व उसकी शादी अभी डेढ़ वर्ष पहले ही हुई थी। भादू 3 महीने बाद अपनी 1 महीने की बेटी को देखने अपने घर रोड़ा जा रहे थे कि तभी हाईवे के पास में इस भयानक हादसे में भादू की मौत हो गई।ALSO READ THIS:बीच सड़क कर हथौड़े और रोड से तोड़े युवक के हाथ पैर, एक साल पहले थप्पड़ मारने का लिया बदला, देखिए वीडियो…

भादू की इंस्टाग्राम रील देखकर दोस्तों की आंखों में आंसू:-कहां जा रहा है कि भादो इंस्टाग्राम पर भी काफी सक्रिय रहते थे कुछ समय पहले भादू ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी ।जिसमें वह कह रहे थे कि हम तेरी जिंदगी से कुछ ऐसे चली जाएंगे जैसे हादसे में जान चली जाती है। इस पर उसके एक दोस्त ने कमेंट भी किया था कि आखिर ये उदासी क्यों ? क्या हुआ ?पर भादू ने उत्तर मे कहा कि कुछ नहीं। यह वीडियो देखकर दोस्तों की आंखों से निकलते आंसू हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रहे।

ALSO READ THIS:CAF जवान का आरोप, सब्जी में सिर्फ पानी और रंग, क्या मेस कमांडर घर में ऐसा खाना खाते हैं, वीडियो हुआ वायरल देखिए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here