CAF जवान का आरोप, सब्जी में सिर्फ पानी और रंग, क्या मेस कमांडर घर में ऐसा खाना खाते हैं, वीडियो हुआ वायरल देखिए…

0
CAF jawan's allegation, only water and color in vegetables, does mess commander eat such food at home, watch video went viral

कांकेर(छत्तीसगढ़):- CAF( छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) के जवान ने मैस में मिलने वाले खाने को लेकर विवाद छेड़ दिया है। जवान ने कहा है कि यहां खाने में मछली के तीन पीस के साथ दी गई सब्जी में बस पानी है। ऐसा लगता है कि जैसे कि गरम पानी पी रहे हो जवान ने फिर सवाल उठाया कि क्या घर में भी ऐसा ही खाना मिलता है ।छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है ।जिसमें वह मैस में मिलने वाले खाने पर व्यंग्य कश वास्तविकता बता रहा है।

वीडियो मे जवान ने बताया है कि वह सीएएफ की 11 वीं बटालियन सी कंपनी में है । वीडियो की शुरुआत इस जवान द्वारा कही हुई इस पंक्ति “आज बड़ा खाना बना है। मछली दिए हैं तीन पीस। इसकी तरी (सब्जी) को देखो, यह दिए हैं पानी। ऐसा बनता है कंपनी का खाना। क्या मेस कमांडर अपने घर में ऐसा खाना खाता है। या उसके घर में ऐसा ही खाना खिलाते हैं ” से हुई है। इन पंक्तियों से स्पष्ट है कि जवान मैस में मिलने वाली खाने से संतुष्ट नहीं है।

वीडियो में वह आगे कहता है कि यह लोग खाने में बस गर्म पानी व कलर डाल कर ले आते हैं हम क्या जानवर हैं जो ऐसा खाना खाएंगे घर छोड़कर यहां आए हैं देश सेवा कर रहे हैं और फिर भी ऐसा खाना मिल रहा है। जवान आगे कहता है कि मैं इसके खिलाफ बोलूंगा भी और लडूंगा भी ।यह सब उनकी मिलीभगत है जो भी करना है अधिकारियों कर लो पर मैं पीछे नहीं हटूंगा ।जय हिंद जय छत्तीसगढ़|ALSO READ THIS:प्रेम विवाह करने पर मां ने गर्भवती बेटी के पैर पकड़े और भाई ने सिर धड़ से अलग किया, उसके बाद कटे सिर के साथ ली सेल्फी,देखिए वीडियो….

वायरल वीडियो में दिखाए जा रहे इस जवान का नाम गुड्डू साहनी बताया जा रहा है। व वह जांजगीर का रहने वाला है। वह लगभग 2 सालों से कांकेर जिला जेल मे पदस्थ है ।इस वीडियो को लेकर अभी फोर्स के अफसरों के बीच चुप्पी बनी हुई है।वे फिलहाल इस मामले मे कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। ALSO READ THIS:बीच सड़क कर हथौड़े और रोड से तोड़े युवक के हाथ पैर, एक साल पहले थप्पड़ मारने का लिया बदला, देखिए वीडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here