CDS बिपिन रावत का LAC दौरा, परखी सेना की तैयारियां, पढ़िए पूरी खबर…

0
CDS bipin rawat LAC visit reviewed army preparations on tension with china
भारत चीन सीमा में जारी तनाव के बीच सीडीएस बिपिन रावत  मंगलवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) का दौरा किया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में चीन सीमा से लगने वाले क्षेत्रों का जायजा लिया। इसके साथ साथ सीडीएस ने सेना के जवानों का मनोबल भी बढ़ाया और उनकी तैयारियों का भी जायजा लिया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान बिपिन रावत ने कई सैनिकों से बातचीत भी की और मनोबल बढ़ाते हुए जवानों की प्रशंसा भी की। चीन की चालाकियों को तो हम जानते ही हैं इसलिए विपिन रावत ने सैनिकों से कहा कि वे क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए हमेशा दृढ़ रहे। सीडीएस को स्थानीय कमांडरों ने जमीनी हालात की जानकारी भी दी।
सीडीएस बिपिन रावत का यह LAC दौरा उस समय हो रहा है जब भारत और चीन की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में कई बिंदुओं पर मतभेद जारी है। पूर्वी लद्दाख में दोनों सेनाओं के बीच गतिरोध बना हुआ है। इसलिए सीडीएस का यह LAC दौरा काफी महत्तपूर्ण माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here