उत्तराखंड: पहाड़ी से पत्थर गिरने से पुलिस जवान तनुज रावत की गई जिंदगी, 2023 में हुए थे भर्ती..

0
Police Jawan Tanuj Rawat got hit by a boulder
Police Jawan Tanuj Rawat got hit by a boulder (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में आए दिन कहीं न कहीं से हादसों की खबर सुनने को मिलती रहती है, जो कि बहुत ही दुखद और चिंताजनक है। पहाड़ी इलाकों में सड़कें और रास्ते अक्सर खतरनाक होते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। वहीं एक खबर उत्तराखंड के टिहरी जिले से सुनने को मिली जहां एक बड़ा हादसा हुआ , जिसमें पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से पुलिस जवान तनुज सिंह रावत की मौत हो गई और उनके परिवार में शोक की लहर फैल गई।

जानकारी मिली है कि तनुज सिंह रावत, जो मूल रूप से चमोली जिले के नंदप्रयाग के गांव पलेठी के रहने वाले थे, वह वर्ष 2023 में पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे। बताते चले कि वह 40वीं वाहिनी पीएसी में तैनात थे और देहरादून के अश्वरोही दल से जुड़े हुए थे, जो बीते 7 अप्रैल से अवकाश पर थे और अपनी ड्यूटी से दूर थे।

बता दे कि तनुज सिंह रावत की मौत 8 अप्रैल को देवप्रयाग के तीन धारा क्षेत्र में पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आने से हुई , जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं तनुज के कंधे पर गंभीर चोट लगने के कारण, आसपास के लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिए उन्हें सीएचसी अस्पताल बागी भेजा, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।

तनुज की मौत की खबर सुनकर उनके गांव में शोक की लहर फैल गई और लोगों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। तनुज की मौत के बाद उनके परिजनों को गहरा सदमा लगा है और साथ ही पुलिस विभाग में भी शोक की लहर फैल गई है, जिससे सभी लोग शोक में डूब गए हैं और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here