उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंची पीएम मोदी द्वारा प्रज्वलित विजय ज्योति मशाल..देखिए..

सेना के अधिकारियों ने बताया कि स्वर्णिम विजय मशाल 31 दिसम्बर को रामनगर व कालाढुंंगी क्षेत्रों में जायेगी तथा 01जनवरी को लालकुआंं व हल्द्वानी में जायेगी

0
Indian army vijay jyoti mashal reached Haldwani

हल्द्वानी : 1971 भारत-पाक युद्ध विजय की 50वी वर्षगांठ पर निकाली गई विजय ज्योति मशाल। बुधवार को नैनीताल रोड स्थित शहीद स्मारक लाई गई।भारत-पाक की विजय की 50वी वर्षगाठ पर निकाली गई विजय ज्योति मशाल का जलूस काठगोदाम तक निकाला गया। जहां पर वाॅर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित किये।कार्यक्रम में अधिकारियों के साथ सेना के अधिकारी व जवान मौजूद थे।

कुमाऊं कमिश्नर अरविन्द सिंह हयांकी, जिलाधिकारी एसएस जंगपागी उपजिलाधिकारी विवेक राय, आर्मी आफिसरों ने शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धाजंली दी। और साथ ही जय हिन्द के नारे लगाए गए व देशभक्ति गीत भी गाए गए।यह भी पड़िए:खूस्खबरीअब इंडियन आर्मी में इन राज्यों में निकली भर्ती, 10वी,12वी पास करे आवेदन…

सेना के अधिकारियों ने बताया कि स्वर्णिम विजय मशाल 31 दिसम्बर को रामनगर व कालाढुंंगी क्षेत्रों में जायेगी तथा 01जनवरी को लालकुआंं व हल्द्वानी में जायेगी ।इसके बाद 02, व 03 जनवरी को आर्मी कैन्ट में वाॅर सेमिनार होगा तथा 04 जनवरी को स्वर्णिम मशाल हल्द्वानी से पिथौरागढ के लिए रवाना होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here