शेरशाह फिल्म में खिलाफ कश्मीरी जर्नलिस्ट, कहा खतरे में है मेरे परिवार की जान…

0
Journalist faraz ashraf to sue shershah film makers dharma production

इस साल अगस्त में रिलीज हुई शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फ़िल्म शेरशाह को लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म के मेन रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी है, लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक विवाद सामने आया है। कश्मीर के पत्रकार ने कहा कि इस फिल्म के रिलीज के बाद से मेरे परिवार की जान खतरे में आ गई।

पूरी घटना क्या है? कैप्टन विक्रम बत्रा अपनी टीम के साथ कारों की तलाशी ले रहे होते है। फिर कुछ आंतकवादी नाकाबंदी देखकर अपनी गाड़ी घुमा लेते है। और कैप्टन विक्रम बत्रा और उनकी टीम पर गोलिया चलाते है। इस सीन के बाद कश्मीर के पत्रकार ने सोशल मीडिया पर कहा कि आंतकवादी ने जिस कार को इस्तेमाल किया है उसका रेजिस्ट्रेशन नंबर उनकी पर्सनल कार का है।

पत्रकार की सोशल मीडिया पोस्ट क्या थी? पत्रकार का नाम फराज अशरफ है वह कश्मीर का रहने वाला है। फराज़ अशरफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि बॉलीवुड में ज्यादातर कश्मीर को प्रचार बनाकर फिल्में बनाई जाती है। धर्मा प्रोडक्शन के द्वारा बनी फिल्म शेरशाह के कारण मुझे और मेरे परिवार वालो को नुकसान पहुँचा है।

कहीं भी जाने से लगता है डर- फराज़ अशरफ ने कहा कि उस सीन के बाद से मुझे अपनी कार को बाहर लेकर जाने में डर लगता है। मुझे इस बात का डर है कि कहीं आंतकवादी ये ना सोच ले कि मैने इस फ़िल्म के लिए अपनी कार को किराए पर दिया। मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। इस सीन को लेकर मैं कोर्ट तक जाऊंगा। इन फ़िल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने बनाया है।

READ ALSO: ढाई ढाई किलो के दोनों हाथ, शैतान का बच्चा कहकर चिढ़ाते थे लोग, पढ़िए कलीम की कहानी….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here