इस साल अगस्त में रिलीज हुई शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फ़िल्म शेरशाह को लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म के मेन रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी है, लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक विवाद सामने आया है। कश्मीर के पत्रकार ने कहा कि इस फिल्म के रिलीज के बाद से मेरे परिवार की जान खतरे में आ गई।
पूरी घटना क्या है? कैप्टन विक्रम बत्रा अपनी टीम के साथ कारों की तलाशी ले रहे होते है। फिर कुछ आंतकवादी नाकाबंदी देखकर अपनी गाड़ी घुमा लेते है। और कैप्टन विक्रम बत्रा और उनकी टीम पर गोलिया चलाते है। इस सीन के बाद कश्मीर के पत्रकार ने सोशल मीडिया पर कहा कि आंतकवादी ने जिस कार को इस्तेमाल किया है उसका रेजिस्ट्रेशन नंबर उनकी पर्सनल कार का है।
In the movie "Shershah" produced by @DharmaMovies @karanjohar have used my personal car registration number on the car which is being used by militants in the movie.@OmarAbdullah @AakashHassan @AzaanJavaid @Gaamuk pic.twitter.com/jOWeTyMhLO
— Faraz Ashraf (@faraazashraf_) September 27, 2021
पत्रकार की सोशल मीडिया पोस्ट क्या थी? पत्रकार का नाम फराज अशरफ है वह कश्मीर का रहने वाला है। फराज़ अशरफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि बॉलीवुड में ज्यादातर कश्मीर को प्रचार बनाकर फिल्में बनाई जाती है। धर्मा प्रोडक्शन के द्वारा बनी फिल्म शेरशाह के कारण मुझे और मेरे परिवार वालो को नुकसान पहुँचा है।
It is a threat to me and my family. I cannot travel in the car as feel safety concerns now due to the move. I have not given any permission to any production house to use the regd no. of my car.@SAAQQIIB @RuhullahMehdi @tanvirsadiq pic.twitter.com/ydS1AZD6kg
— Faraz Ashraf (@faraazashraf_) September 27, 2021
कहीं भी जाने से लगता है डर- फराज़ अशरफ ने कहा कि उस सीन के बाद से मुझे अपनी कार को बाहर लेकर जाने में डर लगता है। मुझे इस बात का डर है कि कहीं आंतकवादी ये ना सोच ले कि मैने इस फ़िल्म के लिए अपनी कार को किराए पर दिया। मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। इस सीन को लेकर मैं कोर्ट तक जाऊंगा। इन फ़िल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने बनाया है।
READ ALSO: ढाई ढाई किलो के दोनों हाथ, शैतान का बच्चा कहकर चिढ़ाते थे लोग, पढ़िए कलीम की कहानी….