आपको बता दें की, श्रीनगर में सेवाएं दे रहे जिला कांगड़ा के सैनिक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। बता दें की सीआरपीएफ जवान की जम्मू से फ्लाइट छूट जाने के बाद वह इनोवा कार से वहां के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। विधान सभा नगरोटा बंगवा के हटवास निवासी 41 वर्षीय शगुन कुमार की मौत की खबर से पूरे गांव में कोहाराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है की गड़ा हटवास के रहने वाले 41 वर्षीय शगुन कुमार सीआरपीएफ में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। और वो वर्तमान में श्रीनगर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वह छुट्टी पर आए थे। और शुक्रवार को श्रीनगर से जम्मू तक की फ्लाइट छूटने के बाद, शनिवार को शगुन कुमार जम्मू कुछ लोगों के साथ इनोवा गाड़ी में आ रहे थे। अचानक रामबन इलाके में उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।
जिसमे शगुन कुमार की मौत हो गई। शगुन की इस खबर के बाद पिता जगदीश चंद, मां कृष्णा देवी के अलावा पत्नी और दो बेटों के परिवार में ही नहीं, बल्कि पूरे हटवास क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सभी का रो रोकर बुरा हाल है।पंचायत के पूर्व प्रधान प्रेम राणा और स्वरूप चौहान ने पीड़ित परिवार के घर जाकर उनका सहारा बने। ALSO READ THIS:उत्तराखंड: यहां चेकिंग कर रहे सिपाई पर युवक ने चढ़ा दी बाइक, जिसके बाद बाइक सवार मौके से फरार..
गांव के अन्य लोग भी पीडि़त परिवार के घर जाकर संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। अभी फिलहाल दिवंगत सैनिक के शव को नगरोटा बगवां के हटवास स्थित उनके पैतृक गांव लाने के लिये सीआरपीएफ के प्रशासनिक आदेशों का इंतजार करना होगा, क्योंकि इस हादसे की अपने स्तर पर छानबीन की जायेगी कि आखिर ये हादसा किन कारणों से हुआ है। ALSO READ THIS:उत्तराखंड: ENGLISH नही पड़ पाई 6 साल की मासूम तो सौतेले बाप ने बेटी के शरीर पर पेन से करे सैकड़ों छेद..देखिए.