जो युवा भारतीय सेना में जाना चाहते हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है। आपको बता दें की, फर्रुखाबाद और आसपास के 12 जनपदों के युवाओं को भारतीय सेना ने भर्ती का आयोजन किया जाएगा। आपको बता दें की, सेना भर्ती कार्यालय बरेली की ओर से जारी पत्र के अनुसार अभ्यर्थी सेना भर्ती की वेबसाइट पर उम्मीदवार 22 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती रैली राजपूत रेजीमेंटल सेंटर में 07 से 30 जून तक चलेगी। और पिछले साल दिसंबर में कोरोना महामारी के चलते जिलाधिकारी ने रैली की अनुमति देने से इन्कार कर दिया था।
और अब सेना भर्ती कार्यालय बरेली के प्रभारी भर्ती निदेशक मेजर रोहित दहिया ने बताया कि रैली में फर्रुखाबाद के अलावा जनपद बहराइच, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, बलरामपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, संभल , श्रावस्ती व सीतापुर के युवा भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली का आयोजन आरआरसी फतेहगढ़ में 07 से 30 जून तक होगा। इच्छुक अभ्यर्थी 22 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकृत अभ्यर्थियों को 23 मई को ई-मेल पर प्रवेशपत्र भेज दिए जाएंगे। वहीं, अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र दी गई तिथि और स्थान पर रिपोर्ट करना होगा।
आपको जानकारी दे दें की, जनरल ड्यूटी सैनिक के लिए अभ्यर्थी की जन्मतिथि एक अक्टूबर 2000 से एक अप्रैल 2004 के बीच होनी चाहिए और लंबाई 169 सेमी, सीना 77 सेमी और वजन 50 किलो होना जरूरी है। वहीं, अभ्यर्थी को 45 फीसद अंकों या सी-2 ग्रेड से कक्षा 10 पास होना अनिवार्य है।
तकनीकी सैनिकों के लिए अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष की छूट है व शैक्षिक योग्यता में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित व अंग्रेजी विषयों के साथ 50 फीसद अंकों संग इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है।नर्सिंग सहायक सैनिकों के लिए तकनीकी सैनिकों की अन्य अर्हताओं के अलावा इंटरमीडिएट में गणित के स्थान पर जीव विज्ञान विषय होना आवश्यक है। स्टोर कीपर के लिए आर्ट्स, कामर्स और या साइंस विषयों से 60 फीसद अंकों से इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है। सोल्जर ट्रेड्समैन के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल की रखी गई है, और इस में अधिकतम आयु 23 वर्ष, न्यूनतम लंबाई 169 सेमी, सीना 76 सेमी और वजन 48 किलो होना जरूरी है। लद्दाखी, गोरखा, नेपाली और अंडमान निकोबार के मूल निवासियों के लिए शारीरिक माप में मामूली छूट होगी। उत्कृष्ट खिलाडिय़ों, पूर्व सैनिकों के पुत्र और वीर नारियों के गोद लिए पुत्र व दामाद को भी शारीरिक माप में मामूली छूट मिलेगी।
शारीरिक दक्षता को लेकर बरेली मेजर दहिया ने बताया कि सेना भर्ती में सभी अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ अधिकतम 5 मिनट 45 सेकंड में पूरी करनी होगी। और वहीं, आपको बता दें की जो अभ्यर्थी पांच मिनट 30 सेकेंड या इससे कम में दौड़ पूरी करेंगे उनके 60 अंक दिए जाएंगे जबकि शेष को 48 अंक मिलेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार को कम से कम छह बीम पुलअप, नौ फिट लंबी कूद और जिगजैग बैलेंस की परीक्षा भी पास करनी होगी। आगे उन्होंने अंक के साथ बताया है की, दस बीम पूर्ण करने पर 40, नौ पर 33, आठ पर 27, सात पर 21 व छह बीम पर मात्र 16 अंक दिए जाएंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। इसलिए सभी योग्य उम्मीदवार अपना 22 मई तक ऑनलाइन पंजीकरण कर लें। और अपने तैयारी पूरी रखें।
ALSO READ THIS:सब्जी की टोकरी को लात मारकर गिराने वाले SHO के खिलाफ एक्शन, अन्य अधिकारियों को अपनी जेब से चुकाने पड़े सब्ज़ी के पैसे……
ALSO READ THIS:बेटे ने माँ की हत्या कर उनके 1000 टुकड़े किये, फिर पकाकर खुद भी खाया और कुत्ते को भी खिलाया …