जम्मू कश्मीर: सेना ने जवानों की शहादत का लिया बदला, शोपियां में 5 आतंकियों को किया ढेर….

0
Security forces avenged the martydom of jawans by killing 4 terrorist

आपको बता दें कि बीते दिन यानी सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुँछ ज़िले में आतंकियों से लोहा लेते वक़्त भारतीय सेना के एक JCO समेत पाँच जवान शहीद हो गए थे। इसी बीच सुरक्षा बलों द्वारा इन जवानों की शहादत का बदला लेते हुए आज शोपियां ज़िले में तीन आतंकवादियों को ढेर किया है। तीन आतंकवादियों में से एक आतंकवादी की पहचान गांदरबल के मुख़्तार शाह के रूप में हुई है। जिसने बिहार के एक रेडी वाले वीरेंद्र पासवान की हत्या की थी।

इस घटना के बाद पुलिस ने बताया कि जम्मू कश्मीर के शोपियां ज़िले में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी ढेर किए गए हैं। यह तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं। इनमें से एक आतंकवादी की पहचान कर ली गई है और दो आतंकवादियों की अभी पहचान की जा रही है। जानकारी के मुताबिक़ इन आतंकवादियों से हथियार, गोला बारूद और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। साथ ही अभी सेना द्वारा उस इलाक़े में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

इससे पहले जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया था कि विश्वसनीय इनपुट के बाद शोपियां में दो ऑपरेशन शुरू किए गए थे। शोपियां तुलरान में 3-4 आतंकी फंसे है। वहीं, खेरीपोरा शोपियां में भी एक ऑपरेशन शुरू हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में यह तीसरा एनकाउंटर है।

Security forces avenged the martydom of jawans by killing 4 terrorist
IMAGE SOURCE: Gkmnews.in

READ ALSO: उत्तराखंड: नेताओं के लिए तोड़ दी गरीब की 85 साल पुरानी चाई की दुकान, देखिए वीडियो…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here