छत्तीसगढ़ के रायपुर में कल डीआरजी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। यह मुठभेड़ दंतेवाडा में अरनपुर थाना क्षेत्र के पोरदेम में हुई। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सली के उपर 5 लाख का इनाम था। घटनास्थल में सर्चिंग के दौरान जवानों ने एक पिस्टल और नक्सलियों के दैनिक उपयोगी सामग्री को बरामद किया है।
एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इलाके में एक बड़े पैमाने पर कुछ नक्सली लीडर मौजूद है। इसके बाद एक टीम को वहां भेजा गया। डीआरजी की टीम को देखते ही नक्सलियों ने गोली बारी करनी शुरू कर दी। डीआरजी टीम की ओर से भी जवाबी कार्यवाही में संतोष मरकाम नाम का एक नक्सली मारा गया। वह नक्सलियों की टेक्निकल टीम का हेड था।
मृतक नक्सली के ऊपर 25 बड़े मामले भी दर्ज थे। उसके उपर 5 लाख रुपए का इनाम भी रखा हुआ था। दरअसल चुनाव के समय एंबुश लगवाकर इस नक्सली ने जवानों पर हमला करवाया था। इस हमले में 3 जवान शहीद हुए थे जबकि डीजी न्यूज के एक कैमरामैन की भी मौत हो गई थी। मृतक नक्सली इस हमले का मुख्य मास्टरमाइंड था।
READ ALSO: शहीद मनदीप सिंह के घर पहुंचे सीएम, इकलौते बेटे के पार्थिव शरीर को देखकर मां के छलके आंसू…