LoC पर एक बार फिर पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंगन किया। पाकिस्तान की ओर से कश्मीर में राजौरी के नौशेरा में गोलाबारी की गई। इस गोलाबारी में भारतीय सेना के नायब सूबेदार शहीद हो गए। सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि “शहीद जवान का नाम राजविंदर सिंह था। पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी में राजविंदर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। थोड़ी देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया और देश के लिए शहीद हो गए।
यह भी पढ़े: सीने पर चार गोलियां खाने के बाद भी लड़ता रहा जांबाज, शहीद जवान की 6 दिसंबर को होने थी शादी
पिछले महीने भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। उन्होंने यह उल्लंघन भी राजौरी सेक्टर LOC में ही किया था। इस सीजफायर उल्लंघन में भी सेना का एक जवान शहीद हो गया था। वह जवान हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर इलाके का निवासी था। आंकड़ो के अनुसार, इस साल अब तक पाकिस्तान 2700 से ज्यादा बार सीज फायर का उल्लंघन कर चुका है। 2018 में इनकी संख्या 1629 थी जो 2019 में बढ़कर 3168 हो गयी। बीते 3 सालों में पाकिस्तान द्वारा सीज फायर उल्लंघन के कारण कुल 21 भारतीय लोग मारे जा चुके हैं तो वहीं 94 लोग घायल हुए हैं।
हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें