मिशाल: 13 बार असफल होने के बाद भी नही मानी हार, 14वीं बार में लेफ्टिनेंट बनकर लौटे शिवम

0
Shivam Yadav of Malpura became lieutenant in the army
Shivam Yadav of Malpura became lieutenant in the army (Image Source: Amar Ujala)

मलपुरा क्षेत्र की सैंथिया स्टेट कॉलोनी में रहने वाले शिवम यादव ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल कर अपने परिवार और समाज को गर्व से भर दिया है। शिवम को अपने पिता से प्रेरणा मिली और उन्होंने सेना में अधिकारी बनने का सपना देखा।

शिवम ने कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई की और 13 बार असफल होने के बावजूद हार नहीं मानी। आखिरकार, 14वीं बार में उन्होंने थल सेना में सैन्य अधिकारी का पद हासिल कर दिखाया कि असफलता से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि मेहनत और दृढ़ संकल्प से लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए।

शिवम यादव ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए अथक प्रयास किया और आखिरकार 14वें प्रयास में थल सेना में सैन्य अधिकारी का पद हासिल किया। उन्होंने बताया कि पहले 13वें प्रयास में एयर फोर्स में चयन हुआ था, लेकिन उनका सपना थल सेवा में अधिकारी बनना था, इसलिए उन्होंने जॉइन नहीं किया।

शिवम यादव ने अपनी पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल, मिल्टन पब्लिक स्कूल, आगरा कॉलेज से पूरी की और एनसीसी कैडेट रहे। उन्होंने 7 सितंबर को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से पासिंग आउट परेड में भाग लिया और अपने सपनों को पूरा किया।

लेफ्टिनेंट शिवम यादव के परिवार में सेना की परंपरा है, उनके पिता सूबेदार मेजर जगवीर सिंह और बहन अलीशा यादव सेना की नर्सिंग में कैप्टन के पद पर कार्यरत हैं। शिवम यादव के सेवा में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है, लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।

ग्वालियर हाईवे पर खुली जीप में बैठकर बैंड बाजा के साथ उनका स्वागत किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिवम यादव की उपलब्धि पर उनके परिवार और क्षेत्र के लोगों को गर्व है, उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here