भारत चीन सीमा पर भारतीय सेना का पराक्रम देखकर चीनी सैनिकों के अंदर दहसत का माहौल आसानी से देखा जा सकता है। बता दें कि दहसत का माहौल चीनी सैनिकों के अंदर इस कदर है कि उनके आंसू निकलने लगे हैं। जी हां सोशल मीडिया पर एक वीडियो का जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें चीनी सैनिकों को रोता हुआ देखा जा सकता है उम्मीद यह लगाई जा रही है कि ये सैनिक भरतीय सीमा पर अपनी पोस्टिंग से घबराएं हुए हैं।
ताइवान रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि इस वीडियो को पहले चीनी सोशल मीडिया app वी चैट पर पोस्ट किया गया था लेकिन किसी कारणवश इसको हटा दिया गया बता दें यह वीडियो फुयांग रेलवे स्टेशन जाते समय बस में शूट किया गया था।
上车后被告知上前线
炮灰们哭的稀里哗啦!pic.twitter.com/wHLMqFeKIa— 自由的鐘聲🗽 (@waynescene) September 20, 2020
यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान
मित्रों आपको बता दें वीडियो में चीनी सैनिक जो कि चीन की PLA आर्मी का गीत ग्रीन फोल्वेर्स इन थे आर्मी गाते दिखाई दे रहें हैं। इस वीडियो को पहले फुयांग सिटी वीकली के वी चैट पर पोस्ट किया गया था लेकिन जब इन सैनिकों का जबरदस्त मज़क उड़ाया गया तो इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया।पाकिस्तान के एक कॉमेडियन ने भी इसका मज़ाक उड़ाया है। लेकिन यह चीनी सैनिकों जा भारतीय सेना से सामना करने के लिये डर है या फिर चीन की कोई नई चाल जो भी हो अभी तक फिलहाल समझ से बाहर है।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par