“Baba ka Dhaba” के मालिक कांटा प्रसाद ने youtuber गौरव वासन से रो रोकर माफी मांगी, पढ़िए पूरी खबर….

0
Baba ka Dhaba owner Kanta Prasad apologized to youtuber Gaurav Vasan

पिछले साल सोशल मीडिया पर मशहूर हुए बाबा का ढाबा वाले कांटा प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन से माफी मांगी है। गौरव वासन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कांटा प्रसाद, उनकी पत्नी और अपनी तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “अंत भला तो सब भला, मेरे मां बाप ने मुझे हमेशा सीख दी है कि माफ करने वाला गलती करने वाले से बड़ा होता है।”

बता दें, जूठा आरोप लगाने के मामले में कांटा प्रसाद गौरव से पहले भी माफी मांग चुके हैं। लेकिन वीडियो में बाबा गौरव के सामने हाथ जोड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि गौरव एक चोर है।

दरअसल पिछले साल लॉकडाउन के दौरान इस बुजुर्ग दंपत्ति की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। तब यूट्यूबर गौरव वासन ने बुजुर्ग दंपत्ति के संघर्ष की एक वीडियो बनाई। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और देखते ही देखते गौरव वासन ने बाबा कांटा प्रसाद के लिए लाखों रुपए इकट्ठा कर उनको दे दिए।

 

इतनी मदद करने के बावजूद बाबा ने गौरव पर पैसों की हेरा फेरी का आरोप लगाया। गौरव ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों से इंकार भी किया। इसके बाद बाबा ने एक रेस्टोरेंट भी खोला हालांकि कुछ महीनों के अंदर ही बाबा को रेस्टोरेंट नुक़सान के कारण बन्द करना पड़ा। बाबा के रेस्टोरेंट की मासिक कमाई केवल 60 हजार थी। जबकि उनके खर्चे 1 लाख रुपए। अब रेस्टोरेंट बन्द कर बाबा अपने ढाबे पर वापस लौट आए हैं।

READ ALSO: 22 साल बाद बेटे ने पूरा किया मां का सपना, बर्थडे से एक दिन पहले बने लेफ्टिनेंट, आप भी बधाई दें….

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here