क्या देश को ओलंपिक में मेडल जिताने वाले सुशील कुमार का अपराधियों के साथ कनेक्शन था? इस मामले में अब सनसनीखेज खबरें सामने आ रही है। दिल्ली के अखाड़ों का अब काला चेहरा सामने आया है। दरअसल पहलवान सागर धनखड़ मर्डर केस में रेसलर सुशील कुमार की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इस केस को लेकर अब कई नए खुलासे हुए हैं। खेल प्रेमियों के लिए हैरान करने वाली खबर यह है कि सुशील कुमार का कनेक्शन कुख्यात अपराधियों के साथ है।
खबर है कि गैंगस्टर नीरज बवाना के कुछ गुंडे छत्रसाल स्टेडियम में सागर, अमित और सोनू की पिटाई करने के लिए सुशील कुमार का साथ देने आए थे। बता दें, नीरज बवाना को दिल्ली पुलिस ने 2 साल पहले किसी अपराध के लिए गिरफ्तार कर रखा था। जेल से ही नीरज अपने गैंग को चलाता था। सागर हत्याकांड में एक स्कॉर्पियो भी जब्त की गई। नीरज बवाना के मामा के गांव में रहने वाले एक शक्स के नाम पर यह स्कॉर्पियो थी।
बताया जा रहा है कि दिल्ली में पहलवानों का इस्तेमाल जमीन पर कब्ज़ा करने के लिए किया जाता है। कई पहलवान करियर खत्म होने के बाद इस धंधे में उतर जाते हैं। ये रिकवरी एजेंट के तौर पर व्यापारियों के लिए काम करते हैं। अब दिल्ली पुलिस ऐसे पहलवानों की कुंडली खंगाल रही है। जो पश्चिमी और आउटर दिल्ली में वसूली का काम हैं। पहलवानों के इस काले सच से कुश्ती जैसे लोकप्रिय खेल में दाग लग गया है। कुश्ती खेल के बदौलत भारत ने ओलंपिक में पदक जीते हैं। लेकिन सुशील कुमार ने अब इस खेल पर खून के दाग लगा दिए हैं।
READ ALSO: जरा सी बात पर कलयुगी बेटे ने माता पिता को उतारा मौत के घाट, आ गया घोर कलयुग….