Indian Coast Guard में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, इन पदो पर मांगे गए है आवेदन..

0
Golden opportunity to get job in Indian Coast Guard, applications are sought on these posts

युवाओं के लिए एक खुशखबरी है।भारतीय तटरक्षक बल यानि इंडियन कोस्ट गार्ड ने अभी अब कुछ पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।यह सूचना उन्होंने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.indiancoastguard.gov.in पर दी है।यह भर्ती अभियान बल की रिक्तियों के लिए है।जिन अभ्यर्थियों का सपना इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने का है,उन अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।

इन भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन होंगे।इच्छुक अभियार्थी आधारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र प्राप्त कर उसे ऑफलाइन भर सकते है।आवेदन पत्र भरकर दिए गए पते पर भेजना है।(कार्मिक निदेशालय, {SCSO (CP)} तटरक्षक बल मुख्यालय, राष्ट्रीय स्टेडियम परिसर, नई दिल्ली -110001)।आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2021 की तय की गई है।

इस भर्ती में केवल 75 पद खाली है।जिनमे सबसे ज्यादा पद अपर डिवीजन क्लर्क के है।अपर डिवीजन क्लर्क के लिए 46 पद खाली है।इसके बाद 12 पद नागरिक राजपत्रित अधिकारी (रसद) के खाली है।8 पद नागरिक कर्मचारी अधिकारी (रसद) के लिए तो 7 पद अनुभाग अधिकारी के लिए रिक्त है,वहीं आखिरी में सबसे कम ,केवल 2 पद वरिष्ठ नागरिक कर्मचारी अधिकारी (रसद) के लिए रिक्त है।चयन प्रक्रिया प्रतिनियुक्ति के माध्यम से की जाएगी।अधिक जानकारी के लिए अभियार्थी आधारिक वेबसाइट www.indiancoastguard.gov.in पर जाकर अधिसूचना के माध्यम जानकारी प्राप्त कर सकते है।

READ ALSO: जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ था कि कोहली को सचिन के पैरों पर गिरना पड़ा..

ALSO READ THIS:SSC GD Constable के पदों पर जल्द शुरू होगी भर्तियां, 21700 से 69100 तक मिलेगा वेतन, जानें इससे संबंधित तमाम जानकारी….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here