नई दिल्ली:सेना में भर्ती होने का सपना बहुत से युवा देख रहे होंगे।उन युवाओं के लिए शानदार अवसर है।भारतीय सेना ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है।जल्द ही भर्ती रैली का आयोजन होने जा रहा है।इच्छुक अभियार्थी भारतीय सेना की आधारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।आवेदन करने की आखिरी तिथि 22 मई है.
यह भर्ती रैली उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ में 7 जून से 30 जून 2021 के बीच आयोजित होगी। इस भर्ती रैली में यूपी के बलरामपुर,श्रावस्ती,बदायूं,बहराइच,हरदोई,शाहजहांपुर,लखीमपुर,फर्रुखाबाद,पीलीभीत,बरेली,लखीमपुरखेड़ी,शाहजहांपुर,सीतापुर और संभल के युवा भी हिस्सा ले सकते है। इस भर्ती रैली में जनरल ड्यूटी,सोल्जर टेक्निकल सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट,सोल्जर क्लर्क या स्टोर कीपर टेक्निकल और सैनिक ट्रेड्समैन ( दोनो 10 वी और 8वी पास) के पद भरे जायेंगे।
जनरल ड्यूटी के लिए अभियार्थी को 45 % अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
वहीं सोल्जर टेक्निकल के लिए अभियार्थी को PCM स्ट्रीम में लगभग 50 फीसदी अंक के साथ 12वीं उत्तीर्ण किया होना चाहिए।सैनिक ट्रेड्समैन((ऑल आर्म्स) के पदों के लिए 10 वी और 8वी पास युवा आवेदन कर सकते है। सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट पदों के लिए अभियार्थी का विषय भौतिक विज्ञान के साथ 12 वी पास होना भी अनिवार्य है। सोल्जर क्लर्क या स्टोर कीपर टेक्निकल पद के लिए अभियार्थी को 60 % मार्क्स के साथ 12वीं उत्तीर्ण करनी अनिवार्य है।
आयु सीमा की बात की जाए तो सोल्जर जनरल ड्यूटी के लिए अभियार्थी की आयु सीमा 17 से 21 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है।अन्य पदों के लिए आयुसीमा 23 वर्ष है।चयन प्रक्रिया में युवाओं का शारीरिक परीक्षण, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा होगी।लिखित परीक्षा देने के लिए पहले अभियार्थी को शारीरिक परीक्षण और मेडिकल टेस्ट में सफल होना होगा। इसके बाद लिखित परीक्षा के रिजल्ट के माध्यम से ही सफल अभ्यर्थियों का चयन होगा।