निकोलस पूरण ने इस सीजन में CPL का पहला शतक जड़ा, उनकी इस पारी में 10 छक्के और 4 चौके शामिल

निकोलस पूरण ने कैरिबियन प्रीमियर लीग में लगातार 3 छक्के लगातार सीजन के पहला शतक जड़ा। उनके इस शानदार शतक की बदौलत गुयाना अमेज़न वारियर्स ने 7 विकेट से सेंट किट्स एंड वारियर्स के खिलाफ जीत दर्ज की।

0
Nicholas Pooran hits 1st century of CPL this season

निकोलस पूरण ने कैरिबियन प्रीमियर लीग में लगातार 3 छक्के लगातार सीजन के पहला शतक जड़ा। उनके इस शानदार शतक की बदौलत गुयाना अमेज़न वारियर्स ने 7 विकेट से सेंट किट्स एंड वारियर्स के खिलाफ जीत दर्ज की। पूरण ने अपनी इस आतिशी पारी में मात्र 45 बॉल पर शतक जड़ डाला। इसमें 10 छक्के और 4 चौके शामिल थे। अमेज़न वारियर्स 151 रनों का पीछा कर रहा था। 25 रन पर ही उनके 3 विकेट गिर गए थे। इसके बाद चौथे विकेट के लिए निकोलस और रॉस टेलर ने मिलकर लगभग 12 ओवरों में 128 रन जोड़े और टीम को जीत दिलाई।

यह भी पढ़े: आगरा में एक घर से परिवार के 3 सदस्यों का जला हुआ शव हुआ बरामद, परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी

17वें ओवर तक निकोलस 88 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उसके बाद ईश सोढ़ी 18वां ओवर करने आये। निकोलस ने 18वें ओवर की शुरुआती 3 बॉलों पर ही 3 शानदार छक्के जड़ डाले। इसके साथ उन्होंने न सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि अपनी टीम को मैच भी जितवाया। इस जीत के साथ अमेज़न वारियर्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गए और लगातार 3 मैच हारने के बाद अब उन्होंने कोई मैच जीता है।

हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here