ड्रीम 11 ने कई युवाओं के करोड़पति बनने के सपने को साकार किया है। हर किसी का सपना होता है की वो करोड़पति बने और इसके लिए युवा कड़ी मेहनत भी करते हैं। लेकिन ड्रीम 11 ने भी कई युवाओं के करोड़पति बनने के इस सपने को पूरा किया है। आए दिन कहीं न कही से किसी के करोड़पति बनने की खबर आ ही जाती है।
अब खबर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से आ रही है। यहां 18 साल के युवक की ड्रीम 11 पर किस्मत चमक गई और वो 3 करोड़ रूपए जीत गए है युवक का नाम गौरव राणा है और वो मात्र 18 साल के हैं।
गौरव ने गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल के बीच खेले गए मैच में अपनी टीम बनी थी और उनकी टीम पहले स्थान पर आई और वो 3 करोड़ रुपए की धनराशि जीत गए हैं। इस जीत के बाद गौरव के परिवार में खुशी का माहोल है।
आपको बता दे गौरव अभी 12वीं कक्षा में है। और गौरव ने बताया की वो अभी सिर्फ 11-12 दिनों से ही ड्रीम 11 पर टीम बनाकर खेल रहे थे। और इस मैच में उनकी किस्मत बदल गई और वो 3 करोड़ रुपए जीत गए है। गौरव के साधारण परिवार से है और इस जीत के बाद उनके परिवार वालों का खुशी का ठिकाना नहीं है दूर दूर से लोग गौरव को बधाई दे रहे है।