क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 13 साल बाद भारतीय ड्रैसिंग रूम का एक अनोखा किस्सा बताया। उन्होंने कहा कि जब 2008 में विराट कोहली का भारतीय टीम में चयन हुआ था। तब वह पहली बार ड्रेसिंग रूम में आये थे। जैसे ही विराट ने मुझे को देखा वह मेरे पैरों पर गिर पड़े। दरअसल सीनियर खिलाड़ी युवराज सिंह, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल और आशीष नेहरा ने विराट के साथ एक मजाक किया था।
सचिन ने बताया कि 2008 में विराट का भारतीय टीम में सिलेक्शन हुआ था। वह मेरे साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को बहुत उत्सुक थे। तभी युवराज सिंह और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने मिलकर विराट के साथ एक प्रैंक करने की सोची। उन्होने विराट से कहा कि ड्रेसिंग रूम में जैसे ही सचिन आएंगे तब आपको उनके पैरों पर गिरकर उनका आशीर्वाद लेना होगा। यह ड्रेसिंग रूम की परंपरा है। सबने ऐसा किया और हमने भी उनका आशीर्वाद लिया है। अब विराट की बारी है।
सचिन ने बताया कि “जैसे ही मैं ड्रेसिंग रूम में घुसा, विराट मेरे पैरों में गिर गए। मैं हैरान हो गया। मैंने विराट से कहा तुम ये क्या कर रहे हो। ऐसा करने की तुम्हे कोई आवश्यकता नहीं है। ड्रेसिंग रूम में ये सब नहीं होता। फिर विराट उठा और उसने युवराज और अन्य खिलाड़ियों की तरफ देखा। सब विराट पर जोर जोर से हंसने लगे। तब जाकर मुझे प्रैंक का पता चला।
READ ALSO: तिरंगे का अपमान, ईद की दावत के लिए टेबल क्लॉथ की तरह तिरंगे का इस्तेमाल, 6 लोग गिरफ्तार..
ALSO READ THIS:अब और भी ज्यादा सतर्क रहना होगा, कोरोना के बाद अब बड़ने लगे ब्लैक फंगस के केस, मरीजों का आंख जबड़ा तक निकलना पड़…