रतलाम: भारतीय सेना से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां, जवान कन्हैया लाल जाट ड्यूटी के दौरान हुए हादसे में शहीद हो गए हैं। बता दें की, लांसनायक कन्हैया लाल जाट सेना की सीएमपी यूनिट में सिक्किम में पदस्थ थे।जहां बताया जा रहा है की वो शनिवार शाम ड्यूटी के दौरान वाहन की सफाई करते वक्त हुए हादसे में शहीद हो गए। वहीं, इस हादसे की सूचना उनके भाई बलराम जाट को रात दस बजे मिली। और शहीद कन्हैयालाल का पार्थिव शरीर रविवार शाम इंदौर पहुंचेगा, जहां से उनके ग्राम गुणावद में सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
बताया जा रहा है की, शहीद जवान के भाई ने बताया है की, रतलाम के गुणावद गांव के कन्हैया लाल जाट का भारतीय सेना में साल 2008 में चयन हुआ था। और उसके बाद वर्ष 2013 में उनकी शादी उज्जैन जिले के इंगोरिया में हुई थी। वहीं, शहीद कन्हैया की दो बेटियां एक 6 साल की आराध्या और एक 3 साल की आरोही हैं। वहीं, शनिवार को सुबह ही अपने घर वालों को कन्हैया ने जून में छुट्टी पर घर आने की खुशखबरी सुनाई थी।लेकिन शाम को ही उनकी मौत ही खबर मिली।
बताया जा रहा है की, शाम को सैन्य वाहन की सफाई करते वक्त उन्हे इलेक्ट्रिक शॉक लग गया । उसके बाद उनके साथी जवान उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, जवान के शहीद होने की खबर मिलने ही पूरे नामली क्षेत्र में शोक की लहर है। और आज शाम को शहीद कन्हैया लाल का पार्थिव शरीर गंगटोक से इंदौर हवाई जहाज द्वारा लाया जाएगा, उसके बाद शाहिद के गांव गुणावद में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, इस खबर में उनके परिवारवालों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
ALSO READ THIS:रिटायर सेना के जवान की दोनो बेटियां सेना में जासूसी के मामले में गिरफ्तार, दोनो बहनों की पाकिस्तान आर्मी और नेवी से जुड़े लोगो…
ALSO READ THIS:दुखद खबर: शादी के 15 दिन बाद ही सीआरपीएफ जवान की मौत..