उत्तराखंड के इस नगर में एसएसपी ने 10 सिपाहियों को किया बर्खास्त, जानिए क्या रहा कारण…

0
District SSP suspended 10 soldiers in Udham singh nagar

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने 10 सिपाहियों पर की कार्यवाही। बताया जा रहा है कि उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने 10 सिपाहियों को निलंबित किया है। इनमें से 8 सिपाही काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के थे। बाकी 2 सिपाही रुद्रपुर में ट्रांजिट कैम्प के हैं। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इन सभी 10 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

एसएसपी ने बताया कि ये सभी सिपाही अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतते थे। सभी सियाही अनुसाशनहीनता से कार्य करते थे इसलिए इन्हें निलंबित किया गया। आईटीआई थाना क्षेत्र के जिन 8 सिपाहियों को निलंबित किया गया उनके नाम कुछ इस प्रकार है कुंदन सिंह, सुरेश, शेखर बुदियाल, गौरव यादव, प्रकाश सिंह, देवेन्द्र बिष्ट, दीवान सेलाल, देवेंद्र भंडारी। बाकी दो निलंबित सिपाही मनोज कुमार और हरीश चंद्र थाना ट्रांजिट कैम्प के हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here