उत्तरप्रदेश: फेसबुक पर हुई दोस्ती, फिर फ्रांस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक के साथ 30 हजार की ठगी…

0
Fraud of 30 thousand rupees with a lucknow man in the name of job in france

लखनऊ के वजीरगंज इलाके में रहने वाले एक युवक के साथ 30 हजार रुपयों की ठगी हुई। फेसबुक पर युवक की दोस्ती कथित तौर पर फ्रांस की एक युवती से हुई। उसने युवक से नौकरी का झांसा देकर 30 हजार की ठगी की। फिलहाल युवक ने वजीरगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है।

पीड़ित युवक का नाम हसन अकबर बताया जा रहा है। कोरोना काल में उसकी नौकरी चली गई थी। इसके बाद फेसबुक पर उसकी दोस्ती फ्रांस की एक युवती से हुई। युवती ने बताया कि उसका नाम डोविना रेचल है और वह फ्रांस की रहने वाली है। डोविना ने हसन को आश्वासन देते हुए कहा कि वह उसकी फ्रांस में नौकरी लगवा देगी। फिर डोविना ने हसन को एक एजेंट का नंबर दिया। कागजी कार्यवाही के नाम पर उस एजेंट ने हसन से 8,835 रूपए एक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाए।

बाद में एक अन्य एजेंट ने हसन को कॉल कर कागजी खातापूर्ति के नाम पर उससे 21 हजार रूपए एक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। उस एजेंट ने पैसे लेकर हसन से कहा कि 6 दिन में उसे वीजा मिल जाएगा। लेकिन एक महीना गुजर जाने के बाद भी वीजा नहीं मिला। फिर हसन ने डोविना से फेसबुक के जरिए संपर्क करने की कोशिश की लेकिन डोविना से संपर्क नहीं हो पाया। तब जाकर हसन को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पीड़ित युवक ने वजीरगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई। छानबीन से पता चला कि जिन दो अकाउंट में पैसे जमा करवाए गए वे हरियाणा और बेंगलूर के थे।

READ ALSO: दुखद खबर: जवानों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी, 12 घायल 3 की हालत गंभीर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here